Others

जानें क्या-क्या लकी है जुलाई में जन्मे लोगों के लिए? (July Born: How Lucky You Are?)

 

अगर आपका जन्म भी जुलाई महिने में हुआ तो जानिए अपनी ख़ूबियों के बारे में विस्तार से. 

नेचर

इस माह में जन्मे लोग मेहनती होने के साथ-साथ टैलेंडेट भी होते हैैं. लाइफ के प्रति पॉज़िटिव एटीट्यूट रखते हैं, इसलिए छोटी-छोटी बातों में ख़ुश रहते हैं. स्वभाव से बहुत मेहनती होते हैं, लेकिन इनसे कोई भी काम ज़ोर-ज़बर्दस्ती से नहीं करा सकते. नए-नए दोस्त बनाना, फिल्में देखना और घूमना-फिरना इन्हें बहुत अच्छा लगता है.

रोमांस

केयरिंग नेचर होने के कारण बेस्ट लवर होते हैं, पर अपनी फीलिंग्स को शेयर करने में संकोच करते हैं. पार्टनर के प्रति बहुत इमोशनल और सेंसिटिव होते हैं, जिसकी वजह से इनकी मैरिड और सेक्सुअल लाइफ ख़ुशहाल होती है.

कैरियर

इस माह में जन्मे लोग इंटेलीजेंट और टैलेंटेड होते हैं. अपनी इच्छानुसार जिस भी कैरियर का चुनाव करते हैं, उसमें सफ़ल होते हैं. इनमें परखने की अच्छी क्षमता होती है, इसलिए शेयर मार्केट में अपना कैरियर बना सकते हैं. स्पोर्ट्स में भी इनकी बहुत रुचि होती है, चाहें तो अच्छे खिलाड़ी भी बन सकते हैं. इनमें अच्छा बिज़नेसमैन बनने के गुण होते हैं. इनमें लोकप्रिय ऐक्टर/ऐक्टर्स बनने की संभावना भी होती है.

फाइनेंस

जुलाई माह में जन्मे लोगों के लिए फाइनेंशियल सिक्युरिटी बहुत महत्वपूर्ण होती है. जितनी कुशलता से पैसे कमाते हैं, उतनी ही समझदारी के उसे इन्वेस्ट भी करते हैं. हालांकि ख़र्च करने से नहीं डरते, चाहे जेब में पैसे हों या न हों.

हेल्थ

जुलाई माह में जन्मे लोग अपनी हेल्थ के प्रति चिंतित रहते हैं, इसलिए अच्छी हेल्थ के लिए वेजीटेरियन फूड खाते हैं. इमोशनल होने के कारण इनका मूड स्विंग होता रहता है और आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

पॉप्युलैरिटी

इस माह में जन्मे लोग बेहद लोकप्रिय होते हैं, जैस- सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, अजीम प्रेमजी, सोनू निगम, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा आदि इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं.

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli