बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जब भी कुछ गलत होता है, तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाने से खुद को रोक नहीं पाती. आज दिल्ली में किसान आंदोलनकारियों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर जो उपद्रव मचाया है, उसके खिलाफ कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है. कंगना सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा ये…
किसान ट्रैक्टर रैली पर भड़कीं कंगना रनौत, वीडियो शेयर कर कहा ये…
कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कहा, ‘दोस्तों, हम देख रहे हैं कि कैसे आज गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हमला किया गया है, वहां पर खालिस्तान का झंडा फहराया गया है. इस समय हम पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमने करोना पर जीत हासिल की है. हम अपनी करोना वैक्सीन दूसरे देशों को देकर उनकी भी मदद कर रहे हैं. आज हमारे लिए एक बड़े सेलिब्रेशन का दिन था, लेकिन दिल्ली से जिस तरह की उपद्रव की तस्वीरें आ रही हैं, उसने पूरे देश को झुंझला कर रख दिया है. ये आतंकवादी लोग जो खुद को किसान कहते हैं, इनका सरेआम सपोर्ट किया जा रहा है. सबके सामने ये तमाशा हो रहा है. आज पूरी दुनिया के सामने हम मजाक बनकर रह गए हैं. जब चाहे हम गंवारों की तरह उत्पात मचाते हैं. अगर सब ऐसे ही चलता रहा, तो इस देश का कुछ नहीं होने वाला है. कोई इस जब इस देश को एक कदम आगे ले जाता है, तो इसे दस कदम पीछे कर दिया जाता है. जो भी इस सो कॉल्ड किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहा है, उन सबको जेल में डालो. मज़ाक बनकर रह गया है ये देश, इसका सुप्रीम कोर्ट, इसकी गवर्न्मेंट… सब मज़ाक बनकर रह गया है.’
आप भी देखिए कंगना रनौत का ये वीडियो, जिसमें वो दिल्ली में हुए उत्पात का जमकर विरोध कर रही हैं.
दिल्ली में किसानों ने मचाया ये उत्पात
बता दें कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी के चलते आज 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसके लिए उन्हें पहले ही रूट बता दिए गए थे, लेकिन किसान दिशानिर्देशों को तोड़ते हुए दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने राजधानी में उत्पात मचा दिया है. इस उपद्रव के चलते पुलिस और किसनों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई. किसानों ने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया है. साथ ही किसानों ने जगह-जगह पर प्रदर्शन करते हुए पूरी दिल्ली को जाम कर दिया है और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है.
किसानों द्वारा किए गए इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों के उपद्रव की जमकर आलोचना की है. कंगना ने इस घटना को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर कई सारे ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ को आड़े हाथ लिया है. कंगना ने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, ‘आपको इस पर सफाई देने की जरूरत है प्रियंका और दिलजीत. पूरी दुनिया हम पर हंस रही है, यही चाहिए था ना तुम लोगों को. मुबारक हो’
कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज’
कंगना रनौत ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, ‘मेरे 6 कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए गए जिनमें से कुछ मैं पहले ही साइन कर चुकी थी और कुछ खत्म करने वाली थी. मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा है कि इसलिए वो कॉन्ट्रेक्ट मुझसे ले रहे हैं.आज मैं ये कहना चाहती हूं कि वो हर इंसान जो इस आंदोलन को सपोर्ट कर रहा है वो आतंकवादी है’
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…