- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
कंगना रनौत ने किए एक के बाद एक क...
Home » कंगना रनौत ने किए एक के बाद...
कंगना रनौत ने किए एक के बाद एक कई ट्वीट, वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे को दी खुली चुनौती (Bollywood Queen Kangana Ranaut Tweet One By One, Says ‘Death Of Democracy’)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने आज मुंबई पहुंचने का दावा किया था और कंगना अपना वादा निभाते हुए मुंबई पहुंच गई हैं. लेकिन कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की है, जिससे कंगना बहुत दुखी हैं. कंगना ने कहा कि उनका ऑफिस उनकी सालों की मेहनत की कमाई से बना है और इस तरह उनकी मेहनत को बर्बाद करना अमानवीय है. आज कंगना रनौत ने एक के बाद एक ट्वीट किए और अपने ट्वीट के माध्यम से कई लोगों को पोल खोली है. आप भी जानिए, आज क्या-क्या कहा कंगना रनौत ने.
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को दी खुली चुनौती
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में ने उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. साथ ही कंगना ने कहा कि वो समझ सकती हैं कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. कंगना ने कहा कि वो अब अयोध्या पर भी फिल्म बनाएंगी और कश्मीर पर भी फिल्म बनाकर देश के लोगों को जगाएंगी.
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने कहा, मैंने गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं करवाया है
अपने ऑफिस के तोड़े जाने पर कंगना रनौत ने अपने टूटे हुए ऑफिस के कई वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ये लोकतंत्र अंत है. साथ ही कंगना ने कहा, मैंने गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं करवाया है.
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/JVj3VN40x3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like 🙂#DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy 🙂 pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
Babur and his army 🙂#deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने अपने ऑफिस को मंदिर कहा
कंगना ने अपने ऑफिस के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना रनौत ने बेखौफ होकर कहा ये –
रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
ये मुंबई में मेरा घर है,मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता केलिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा 🙏 pic.twitter.com/BfBtaQ2CR0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020