बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने आज मुंबई पहुंचने का दावा किया था और कंगना अपना वादा निभाते हुए मुंबई पहुंच गई हैं. लेकिन कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की है, जिससे कंगना बहुत दुखी हैं. कंगना ने कहा कि उनका ऑफिस उनकी सालों की मेहनत की कमाई से बना है और इस तरह उनकी मेहनत को बर्बाद करना अमानवीय है. आज कंगना रनौत ने एक के बाद एक ट्वीट किए और अपने ट्वीट के माध्यम से कई लोगों को पोल खोली है. आप भी जानिए, आज क्या-क्या कहा कंगना रनौत ने.
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को दी खुली चुनौती
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में ने उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. साथ ही कंगना ने कहा कि वो समझ सकती हैं कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. कंगना ने कहा कि वो अब अयोध्या पर भी फिल्म बनाएंगी और कश्मीर पर भी फिल्म बनाकर देश के लोगों को जगाएंगी.
कंगना ने कहा, मैंने गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं करवाया है
अपने ऑफिस के तोड़े जाने पर कंगना रनौत ने अपने टूटे हुए ऑफिस के कई वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ये लोकतंत्र अंत है. साथ ही कंगना ने कहा, मैंने गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं करवाया है.
कंगना ने अपने ऑफिस को मंदिर कहा
कंगना ने अपने ऑफिस के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम
कंगना रनौत ने बेखौफ होकर कहा ये -