टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश में है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच प्यार भरी नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं. वैसे तो दोनों के बीच चल रहे प्यार की खबर हर किसी को है और बाहरी दुनिया में भी उनके प्यार के चर्चे सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. बिग बॉस के घर में दोनों एक साथ काफी टाइम बिताते देखे जाते हैं.
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे तेजस्वी और करण एक-दूसरे से अपने प्यार का इकरार करते हैं. मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें तेजस्वी और करण घर के एक कोने में बैठकर बातें कर रहे हैं. इसी बातचीत के दौरान करण तेजस्वी से पूछते हैं, “तेरे को मैं पसंद हूं ना? ऐसा तो नहीं होगा कि बिग बॉस के बाहर जाकर…” करण के इस सवाल पर तेजस्वी मुस्कुराती हुई कहती हैं ‘हां’. आप भी देखें दोनों का ये रोमांटिक वीडियो-
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बॉन्ड को उनके चाहने वाले काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर जमकर अपने प्यार की बरसात करने में लगे हैं. लोग कमेंट्स के जरिये भी अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर घर में लड़ाई-झगड़े और शॉकिंग नॉमिनेशन भी देखने को मिलने वाले हैं. दरअसल बिग बॉस किसी वीआईपी मेंबर्स को ही एक नॉन वीआईपी को बचाने का फैसला देते हैं. इसके लिए राखी, रश्मि और देवोलीना को संचालक बनाया जाता है.
शमिता, निशांत, करण, प्रतीक और बाकी सभी नॉन-वीआईपी मेंबर्स और शमिता की लड़ाई हो जाती है. इस दौरान शमिता कहती हैं कि प्रतीक हमेशा फेयर नहीं खेलते हैं, तो वहीं प्रतीक कहते हैं कि शमिता दोस्तों का फेवर करती हैं. प्रतीक बोलते हैं कि जब शमिता कुछ गलत करती हैं, तो भी वो चाहती हैं कि उनके दोस्त उन्हें सपॉर्ट करें.
प्रतीक की बातें सुनर शमिता को गुस्सा आ जाता है. हालांकि देवोलीना यहां पर प्रतीक का सपॉर्ट करते हुए कहती हैं कि शमिता किसी की भी ‘ना’ नहीं सुन सकती हैं. ऐसे में शमिता को देवोलिना पर भी गुस्सा आ जाता है और उन्हें अनफेयर संचालक कहकर वहां से चली जाती हैं. बाद में शमिता बोलती हैं कि, “जब भी कोई लड़की आती है तो वो उसके पीछे जाते हैं.” इस तरह बात और ज्यादा बिगड़ जाती है और प्रतीक पूरी तरह से भड़क जाते हैं.
वैसे प्रोमो को देखने से इतना तो कहा ही जा सकता है कि ये एपिसोड काफी ज्यादा रोमांटिक और लड़ाई-झगड़ों से भरपूर होनेवााला है, जिसे देखना ऑडियंस के लिए काफी मज़ेदार होगा.
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…
आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के…
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना…
देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से…
लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने…