टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 15' ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश में है. बिग बॉस के घर…
टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश में है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच प्यार भरी नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं. वैसे तो दोनों के बीच चल रहे प्यार की खबर हर किसी को है और बाहरी दुनिया में भी उनके प्यार के चर्चे सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. बिग बॉस के घर में दोनों एक साथ काफी टाइम बिताते देखे जाते हैं.
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे तेजस्वी और करण एक-दूसरे से अपने प्यार का इकरार करते हैं. मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें तेजस्वी और करण घर के एक कोने में बैठकर बातें कर रहे हैं. इसी बातचीत के दौरान करण तेजस्वी से पूछते हैं, “तेरे को मैं पसंद हूं ना? ऐसा तो नहीं होगा कि बिग बॉस के बाहर जाकर…” करण के इस सवाल पर तेजस्वी मुस्कुराती हुई कहती हैं ‘हां’. आप भी देखें दोनों का ये रोमांटिक वीडियो-
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बॉन्ड को उनके चाहने वाले काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर जमकर अपने प्यार की बरसात करने में लगे हैं. लोग कमेंट्स के जरिये भी अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर घर में लड़ाई-झगड़े और शॉकिंग नॉमिनेशन भी देखने को मिलने वाले हैं. दरअसल बिग बॉस किसी वीआईपी मेंबर्स को ही एक नॉन वीआईपी को बचाने का फैसला देते हैं. इसके लिए राखी, रश्मि और देवोलीना को संचालक बनाया जाता है.
शमिता, निशांत, करण, प्रतीक और बाकी सभी नॉन-वीआईपी मेंबर्स और शमिता की लड़ाई हो जाती है. इस दौरान शमिता कहती हैं कि प्रतीक हमेशा फेयर नहीं खेलते हैं, तो वहीं प्रतीक कहते हैं कि शमिता दोस्तों का फेवर करती हैं. प्रतीक बोलते हैं कि जब शमिता कुछ गलत करती हैं, तो भी वो चाहती हैं कि उनके दोस्त उन्हें सपॉर्ट करें.
प्रतीक की बातें सुनर शमिता को गुस्सा आ जाता है. हालांकि देवोलीना यहां पर प्रतीक का सपॉर्ट करते हुए कहती हैं कि शमिता किसी की भी ‘ना’ नहीं सुन सकती हैं. ऐसे में शमिता को देवोलिना पर भी गुस्सा आ जाता है और उन्हें अनफेयर संचालक कहकर वहां से चली जाती हैं. बाद में शमिता बोलती हैं कि, “जब भी कोई लड़की आती है तो वो उसके पीछे जाते हैं.” इस तरह बात और ज्यादा बिगड़ जाती है और प्रतीक पूरी तरह से भड़क जाते हैं.
वैसे प्रोमो को देखने से इतना तो कहा ही जा सकता है कि ये एपिसोड काफी ज्यादा रोमांटिक और लड़ाई-झगड़ों से भरपूर होनेवााला है, जिसे देखना ऑडियंस के लिए काफी मज़ेदार होगा.
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh-Deepika Padukone) को अब भी…
ये कौन-सा समाज है, जहां औरतों पर हो रहे ज़ुल्मों और अत्याचारों को रीतियों और…
एक ब्रा-नौ अलग-अलग तरीके… (One Bra, Nine Different Ways) जानें कि आप एक ही ब्रा को कैसे अलग-अलग नौ तरीकों से पहन सकती हैं. 9-वे ब्रा (The Nine way bra) है बेहद मॉडर्न और मल्टीटास्किंग, सिर्फ एक ब्रा के साथ आप कई ओकेज़न के लिए स्टाइलिंग कर सकती हैं. फ़ैमिली के साथकहीं बाहर जाना है या अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी अटेंड करनी हो, 9-वे ब्रा है बिलकुल राइट सिलेक्शन, जो है ज़िवामे कालेटेस्ट इनोवेशन. तो क्यों न इस फ़ेस्टिवल सीज़न अपने इनर वेयर को भी दें आप एक स्वीट-सेक्सी ट्विस्ट… 1. ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा: जब आपको जेंटल लिफ्ट की आवश्यकता हो, तो ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा आपके लिए परफेक्ट है, जो आपकेहर आउट फ़िट के साथ बिलकुल इनविज़िबल हो जाती है. ये चिक है और इसमें वो सब कुछ है जो आपको चाहिए. 2. क्रॉस बैक स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा: एजी लुक के मूड में हैं? क्रिस-क्रॉस आपके लिए है. रेसर-बैक को बालकनेट नेक के साथ फ्लॉन्ट करें, ये है क्रॉस-बैक स्ट्रैप्स में वायर्ड-ब्रा. 3. बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा…
* रँगा अम्बर नील वर्ण में सूरज ने छिटका अबीर गुलाल हरसिंगार से झरा रँग…
इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है.…
कटरीना कैफ बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर ऐक्ट्रेस में से एक हैं. कई बड़ी फिल्मों में…