Categories: FILMEntertainment

क्या डिलीवरी से पहले नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं करीना कपूर, सामने आई गर्ल गैंग के साथ की पार्टी की तस्वीरें (Kareena Kapoor is moving into a new home ahead of their second baby’s arrival?, See latest photo of girls gang midnight party)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर खूब चर्चा में हैं. जल्द ही वे अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसके लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. बेबो करीना अपने प्रेगनेंसी पीरियड को जमकर एन्जॉय भी कर रही हैं. अभी पिछले दिनों ही एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग के साथ गेट टू गेदर किया था, जिसकी फोटोज़ भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब एक बार फिर करीना कपूर ने अपने गर्ल गैंग के साथ मिलकर मिडनाइट पार्टी की और इसकी फोटो भी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है.

करीना कपूर खान ने जो फ़ोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें उनके साथ उनका पूरा गर्ल गैंग नजर आ रहा है. इस फ़ोटो में करीना कपूर खान मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर और मल्लिका भट्ट के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. फ़ोटो में सभी नाइट लुक में हैं, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये पार्टी मिडनाइट की है. इस पार्टी में जहां करीना येलो-ग्रे कॉम्बिनेशन के फुल लेंथ कफ्तान ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं करिश्मा मलाइका भी नाइट सूट में दिख रही हैं. 

ये फ़ोटो शेयर करने के साथ ही करीना ने एक कैप्शन भी लिखा है, Fortune नई यादों के लिए.. भविष्य के लिए… एक नई शुरुआत के लिए. Fortune मुझ पर बहुत मेहरबान रहा है.

करीना के फैंस को उनकी ये फोटो काफी पसंद आ रही है और अब तक हज़ारों लोग उनकी फ़ोटो को लाइक कर चुके हैं. ये फ़ोटो देखने के बाद से ही फैन्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि करीना और सैफ जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं और अपने दूसरे बच्चे का स्वागत वो नए घर में ही करेंगे. फैंस के इस अंदाज के पीछे वजह है करीना की पोस्ट में Fortune शब्द का दो बार इस्तेमाल. बता दें कि Fortune उनकी बिल्डिंग का नाम है.

खान फैमिली और पूरी कपूर फैमिली करीना के दूसरे बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रही है और बेबी के आने की प्लानिंग भी जोरो-शोरो से चल रही है. सैफ ने भी अनाउन्स कर दिया है कि वो शूटिंग से ब्रेक लेकर कुछ दिन करीना के साथ ही पूरा समय बिताएंगे. वहीं कपल अपने बेबी के लिए अपने नए घर का इंटीरियर भी करवा रहे हैं. वे अपने नए घर को लेकर इतने एक्साइटेड हैं कि रोज अपने नए घर पर एक बार जरूर विजिट करते हैं. बता दें कि उनका यह नया घर उनके वर्तमान घर के एकदम सामने ही है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी, जिसमें वो आमिर खान के अपोजिट हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग वो पूरी कर चुकी हैं. इसके अलावा करीना प्रेग्नेंसी के दौरान अपने पॉपुलर शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ की शूटिंग भी करती रही हैं.



Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी कंगना रणौतने स्वप्न केलं साकार, मनालीत उघडलं हॉटेल (Kangana Ranaut Inaugurates Her Manali Cafe The Mountain Story On Valentines Day)

कंगना राणौतने प्रथम बॉलिवूडमध्ये आणि नंतर राजकारणात प्रवेश केला. आता तिने तिच्या अन्न आणि पेय…

February 15, 2025

कहानी- क़द (Short Story- Kad)

एक से बढ़कर एक साड़ियों में लिपटी और हमेशा ख़ुशबू से महकती मेमसाब को देखकर…

February 15, 2025
© Merisaheli