फेस्टिव सीज़न में करीना कपूर खान की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan Shows Us How To Wear A Classic Red Lipstick For Festive Season)

बोल्ड-बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान ख़ास मौ़के पर अक्सर रेड लिपस्टिक लगाती हैं. रेड कलर कॉन्फिडेंस देता है इसलिए सेंटर ऑफ अट्रेक्शन नज़र आने के लिए रेड कलर की लिपस्टिक लगाना बेस्ट ऑप्शन है. इस फेस्टिव सीज़न में करीना कपूर खान की तरह आप भी अप्लाई करें रेड लिपस्टिक और बन जाएं सुपर स्टाइलिश.

ऐसे अप्लाई करें रेड लिपस्टिक
1) सबसे पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्‍चराइज़र लगाएं.
2) लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए.
3) इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन करें. लिप लाइनर और लिपस्टिक के कलर में ज़्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. एक शेड हल्का या डार्क चल सकता है.
4) यदि आपके होंठ मोटे हैं तो लिप लाइनर होंठों के अंदर की तरफ़ लगाएं और होंठ यदि पतले हैं तो लिप लाइनर होंठों के बाहर की तरफ़ लगाएं.
5) होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें.
6) लिपस्टिक का पहला कोट लगाने के बाद टिशू पेपर लेकर होंठों के बीच में दबाएं. इससे लिपस्टिक फैलती नहीं है. उसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाकर फाइनल टच दें.
7) आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप पूरा करें.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (5 Things You May Not Know About Bollywood Actress Raveena Tandon)

अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ऐसे चुनें रेड लिपस्टिक

  • यदि आपकी रंगत गोरी है तो आपको रेड कलर का कोई भी शेड चुनते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं. आप पर रेड कलर का हर शेड अच्छा लगेगा.
  • यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है, तो रेड कलर के डीप शेड ट्राई करें, ये आपके कॉम्प्लेक्शन पर अच्छे लगेंगे.
  • यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो रेड कलर का डार्क शेड न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं.
  • लिपस्टिक के सलेक्शन के लिए शेड कार्ड्स तो उपलब्ध होते हैं, लेकिन शेड कार्ड्स में दिए गए रंग और लिपस्टिक के असली रंग में फर्क हो सकता है. ऐसे में लिपस्टिक टेस्टर्स का प्रयोग सही चुनाव करने में मददगार साबित होगा.
  • दिन में मैट फिनिश और रात में हाई-ग्लॉस फिनिश वाली रेड लिपस्टिक अप्लाई करें.
  • आजकल टोमैटो रेड, चिली रेड शेड फैशन में है. आप भी ये शेड ज़रूर ट्राई करें.
Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli