बोल्ड-बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान ख़ास मौ़के पर अक्सर रेड लिपस्टिक लगाती हैं. रेड कलर कॉन्फिडेंस देता है इसलिए सेंटर ऑफ अट्रेक्शन नज़र आने के लिए रेड कलर की लिपस्टिक लगाना बेस्ट ऑप्शन है. इस फेस्टिव सीज़न में करीना कपूर खान की तरह आप भी अप्लाई करें रेड लिपस्टिक और बन जाएं सुपर स्टाइलिश.
ऐसे अप्लाई करें रेड लिपस्टिक
1) सबसे पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्चराइज़र लगाएं.
2) लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए.
3) इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन करें. लिप लाइनर और लिपस्टिक के कलर में ज़्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. एक शेड हल्का या डार्क चल सकता है.
4) यदि आपके होंठ मोटे हैं तो लिप लाइनर होंठों के अंदर की तरफ़ लगाएं और होंठ यदि पतले हैं तो लिप लाइनर होंठों के बाहर की तरफ़ लगाएं.
5) होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें.
6) लिपस्टिक का पहला कोट लगाने के बाद टिशू पेपर लेकर होंठों के बीच में दबाएं. इससे लिपस्टिक फैलती नहीं है. उसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाकर फाइनल टच दें.
7) आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप पूरा करें.
अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ऐसे चुनें रेड लिपस्टिक
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…