Categories: Entertainment

Photos: दूसरे बेटे के जन्म के बाद पति सैफ अली खान के साथ पहली बार नज़र आईं करीना कपूर (Kareena Kapoor With Saif Ali Khan Spotted Together For First Time After Second Son’s Birth)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान ने पिछले महीने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. करीना ने पिछली 21 फरवरी को सेकंड बेबी को जन्म दिया है. जब से करीना ने सेकंड बेबी को जन्म दिया, तब से लेकर आज तक उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही हैं. लेकिन पैपराजिओं को अभी तक उनकी तस्वीरें क्लिक करने का कोई मौका नहीं मिला.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी खूबसूरती, फैशन, स्टाइल और एक्टिंग की वजह से हमेशा पैपराजियों की फेवरेट रही हैं और पैपराजी भी उनकी एक झलक को क्लिक करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

उनकी तस्वीरें क्लिक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सेकंड डिलीवरी के बाद से करीना ने मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी, पर हाल ही में एक्ट्रेस को दूसरे बेबी के जन्म के बाद पति सैफ अली के साथ स्पॉट किया गया.

यह पहला मौका था जब करीना अपनी सेकंड डिलीवरी के बाद पति सैफ संग सावर्जनिक रूप से नज़र आईं.

इन तस्वीरों में सैफ अली ऑलिव ग्रीन कलर कार्गो पैंट और वाइट टी शर्ट में बहुत कूल दिखाई दे रहे हैं.

जबकि डिलीवरी के बाद फैंस को सावर्जनिक रूप से करीना का कैज़ुअल अवतार दिखाई दिया . उन्होंने ब्लू और वाइट कलर का कफ्तान पहना हुआ है. इस दौरान उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ नजर आया.

तस्वीरों को देखकर इसबात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह कपल भारत सरकार द्वारा जारी की गई COVID-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रहा है. करीना और सैफ ने दोनों चेहरों को ब्लैक मास्क से कवर किया हुआ है.

बता दें कि दूसरे बेबी के आने से पहले ही ये कपल नए और बड़े घर में शिफ्ट हो गया था. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, करीना  कपूर और सैफ अली ने मर्सेडीस कार का टेस्ट ड्राइव किया.

वुमंस डे के अवसर पर करीना ने अपने दूसरे बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, मगर अभी भी किसी ने बेबी का चेहरा नहीं देखा. कपल ने अभी तक सेकंड बेबी का नाम तक नहीं रखा है. फैंस उनके दूसरे बेटे के नाम को लेकर काफी चर्चा कर रहे है.

 करीना ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. और तभी से करीना और सैफ दोनों ही बच्चे की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना की रफ़्तार तेज़  हो गई है और रोज़ाना नए मामले सामने आ रहे हैं.

और भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं गौहर खान? ज़ैद दरबार का वीडियो देखकर फैन्स ने लगाया ये अंदाज़ा (Is Gauahar Khan Pregnant? Zaid Darbar Shares A Video Saying ‘Koi Aa Raha Hai’)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli