Entertainment

Ganesh Chaturthi 2023: कार्तिक आर्यन ने किए बप्पा के दर्शन, आशीर्वाद लेने के लिए शहजादा पहुंचा लाल बाग के राजा के दरबार में (Kartik Aaryan Arrives At Lalbaugcha Raja To Seek Bappa’s Blessings)

लाखों दिलों की धड़कन बन चुके कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं.

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार  बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स- शिल्पा शेट्टी, रिटिश देशमुखभी बड़े जोश के साथ अपने घरों में गणपति बाप्पा का वेलकम कर रहे हैं.

इसी बीच में सत्यप्रेम की कथा एक्टर कार्तिक आर्यन भी गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचे.

मुंबई के मोस्ट पॉपुलर और ओल्डेस्ट गणपति पंडाल में से एक है लाल बाग का राजा, जहां पर आम आदमी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी बप्पा के दर्शन कर और उनका आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं. हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन भी बाप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लाल बाग पहुंचे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक्टर के इस वीडियो में कार्तिक हाथ जोड़कर लाल बाग के राजा की पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने गणेश जी की मूर्ति के आगे माथा टेककर बप्पा का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान एक्टर ब्रिक रेड कलर का कुर्ता और वाइट कलर का पजामा और पैरों में कोल्हापुरी  चप्पल पहने हुए दिखाई दिए. दर्शन करते समय कार्तिक भक्तों की भीड़ के साथ ” गणपति बप्पा मोरया’ बोलते हुए दिखाई दिए. दर्शन करने के बाद एक्टर ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी लीं 

लाल बाग के राजा की तस्वीर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वे बप्पा  का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- यह साल का सबसे आनंदमय समय है, गणपति बप्पा मोरिया #लालबागचाराजा। सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli