बॉलीवुड के मशहू डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्मों में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, शानदार ह्यूमर और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंडस्ट्री के सबसे कामयाब निर्देशकों में शुमार रोहित शेट्टी की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रही हैं. एक कामयाब डायरेक्टर होने के साथ-साथ रोहित शेट्टी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. असल ज़िंदगी में भी रोहित शेट्टी एक ज़िंदादिल इंसान हैं और बहुत ही रॉयल लाइफ जीते हैं. इतना ही नहीं स्टाइल और नेटवर्थ के मामले में भी रोहित बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स को कड़ी टक्कर देते हैं.
दरअसल, रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ सीरीज़ के ज़रिए दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसके बाद तो उन्होंने ‘सिंघम’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिंबा’ जैसी हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. उनकी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. रोहित असल जिंदगी में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की तरह ही कई आलीशान घर, प्रॉपर्टी और शानदार कारों का कलेक्शन है. यह भी पढ़ें: #Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो में शिव ठाकरे नहीं, ये स्टार है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट (Not Shiv Thakare, THIS Star Is The Highest Paid Contestant Of Rohit Shetty’s Show)
रोहित शेट्टी स्टाइल ही नहीं, बल्कि संपत्ति के मामले में भी बॉलीवुड सेलेब्स को कड़ी टक्कर देते हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार, वे करीब 328 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसके बैनर तले वो कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर की मंथली इनकम तीन करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है.
रोहित अपनी फिल्मों में कारों से जुड़े रोमांचक स्टंट दिखाने के लिए काफी मशहूर हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें कारों का कितना शौक है. जी हां, रियल लाइफ में भी रोहित कारों के काफी शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारों का कलेक्शन है. उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और दो लैंबॉर्गिनी कार भी मौजूद हैं. रोहित के पास कुल 8 लग्ज़री गाड़ियां है, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
शानदार फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी कई रियलिटी शोज़ में जज और होस्ट की भूमिका में नज़र आ चुके हैं. फिल्मों के अलावा वे रियलिटी शोज़ के ज़रिए तगड़ी कमाई करते हैं. खबरों की मानें तो रोहित एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 18 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं, जबकि ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट करने के लिए 5 करोड़ रुपए बतौर फीस दी जाती है.
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी आज जिस मुकाम पर पहुंचे है, वो सब उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. रोहित के पिता एमबी शेट्टी एक ज़माने में हिंदी फिल्मों में मशहूर स्टंटमैन हुआ करते थे, लेकिन जब रोहित 5 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के अचानक निधन से घर की आर्थिक हालत खराब हो गई थी और एक समय ऐसा भी आया था जब गुज़ारा करने के लिए उनके परिवार को घर का छोटे से छोटा सामान भी बेचना पड़ा था. यह भी पढ़ें: #HBD Rohit Shetty: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने पुलिस स्टेशन में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, जुहू बीच स्टेशन का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें और वीडियो (Film Maker Rohit Shetty Celebrates Birthday At Police Station, Inaugurates Juhu Beach Station, See Pics And Video)
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था, एक समय जब वो फिल्म के सेट पर काम करते थे तो उन्हें 50 रुपए मेहनताना दिया जाता था. हालांकि डायरेक्टर कुकु कोहली ने रोहित की मदद करते हुए उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर का काम दिलाया था, फिर रोहित ने जमकर मेहनत की और इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया और उन्होंने अपने अब तक के करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
नीतू कपूरने ऋषी कपूर यांच्या चरित्र 'खुल्लम खुल्ला: ऋषी कपूर अनसेन्सर्ड'मध्ये मुलगी रिद्धिमा कपूरच्या अभिनय…
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…
स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…