Close

#HBD Rohit Shetty: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने पुलिस स्टेशन में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, जुहू बीच स्टेशन का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें और वीडियो (Film Maker Rohit Shetty Celebrates Birthday At Police Station, Inaugurates Juhu Beach Station, See Pics And Video)

अपनी फिल्मों में पुलिस को सपोर्ट करने वाले फिल्म मेकर रोहित शेट्टी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शेट्टी ने अपना जन्मदिन आज अपना जन्मदिन मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर और उनके डिपार्टमेंट के साथ सेलिब्रेट किया। फिल्म मेकर अपनी जन्मदिन के मौके पर मुंबई के जुहू बीच खुले नए पुलिस स्टेशन के उद्घाटन में शामिल हुए.

फिल्मों में धुआंधार एक्शन और स्टंट दिखाने वाले फिल्म मेकर रोहित शेट्टी का आज 49वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के जुहू बीच पर खुले नए पुलिस स्टेशन के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल.

बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में पुलिस की सेवाओं को बढ़ावा देते हैं और उनके बेहतरी के लिए सक्रिय रूप से योगदान देते रहते  हैं.

अपनी फिल्मों में हमेशा पुलिस को सपोर्ट करने वाले रोहित पर मुंबई पुलिस ने अपना प्यार लुटाया. जुहू बीच पर नए खुले पुलिस स्टेशन के उद्घाटन समारोह में रोहित शेट्टी को भी आमंत्रित किया गया था.

पुलिस स्टेशन के उद्घाटन समारोह के बाद रोहित ने अपना समय मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट के साथ बिताया.

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म में शिल्पा शेट्टी  पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म मेकर के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने भी उन्हें जन्मदिन मुबारक हो, शेट्टीटीटी. ..लिखकर विश किया है.

आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहो..

 अजय देवगन ने भी सिंघम डायरेक्टर को बर्थडे विश किया है. अजय ने  इंस्टाग्राम पर अपनी और रोहित की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- "जन्मदिन मुबारक हो डिअर रोहित शेट्टी," 

Share this article