फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किये जाने वाला थ्रिलिंग एक्शन और स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाडी के 13वें सीजन का इंतज़ार ख़त्म हो चुका है. शिव ठाकरे, अंजुम फकीह से लेकर डेजी शाह तक- सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए पहले ही साउथ अफ्रीका रवाना हो चुके हैं. काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही है इस शो में मोस्ट हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक चार कंटेस्टेंट्स की सैलरी का पता चला है. वो कंटेस्टेंट्स हैं डेजी शाह, शिव ठाकरे, रोहित रॉय और नायरा बनर्जी. शिब ठाकरे आखिरी बार बिग बॉस में नज़र आये थे. कुछ समय पहले तक शिव ठाकरे के बारे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वे खतरों के खिलाडी के इस सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट हैं.
ख़बरों के अनुसार शिव ठाकरे को प्रति एपिसोड के 6 लाख रुपये मिल रहे हैं, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह पर एपिसोड 15 लाख रुपये की भारी भरकम राशि लेकर उनसे डबल रकम कमा कर रही हैं. शिव और डेजी के अलावा रोहित रॉय को प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये मिल रहे हैं और नायरा बनर्जी प्रति एपिसोड 6 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी के इस अपकमिंग सीजन में शामिल कंटेस्टेंट्स- रूही चतुर्वेदी, अर्चना गौतम, अंजुम फकीह, शीजान खान, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अर्जित तनेजा, साउंडस मुफकीर, डिनो जेम्स और ऐश्वर्या शर्मा हैं. यह शो जुलाई में कलर्स पे प्रसारित किया जायेगा.