टैरो कार्ड से जानें भविष्य (Know Future From Tarot Cards)

आज हर कोई ज्योतिष, वास्तु या हस्त रेखा द्वारा किसी ना किसी तरह की गाइडेंस लेते रहते हैं. यह तब जब उन्हें जन्म तारीख़ समय के बारे में मालूम हो. यदि ऐसा नहीं होता है, तो व्यक्ति जीवन में असहज महसूस करता है. ऐसे में टैरो कार्ड्स उपयोगी साबित होते हैं. क्यूंकि इसमें जन्म समय की ज़रूरत नहीं होती, बस आप और आपका प्रश्न.

आज हर व्यक्ति अपने जीवन मैं सफल होना चाहता हैं. और हो भी क्यों नहीं? क्यूंकि हर व्यक्ति मैं कुछ न कुछ अपनी
काबिलियत होती हैं. यही काबिलियत उन्हें उनके जीवन में सफलता से रू-ब-रू करा सकती हैं, पर यह तब होगा जब व्यक्ति को पता हो कि उसके अंदर क्या हैं? वह कैसा हैं? उसमें क्या विशेष बात हैं? उसी अनुसार उसकी सोच और उसके फ़ैसले जीवन में होते हैं, जो उसे सफल या असफल बनाते हैं. आज व्यक्ति ज्योतिष, वास्तु या हस्त रेखा द्वारा किसी ना किसी तरह की गाइडेंस लेता है. यह तब जब उसे उसकी जन्म तिथि, जन्म समय ज्ञात हो. यदि ऐसा नहीं होता है, तो व्यक्ति जीवन में असहज महसूस करता हैं. ऐसे में टैरो कार्ड्स हमारे जीवन में भलीभांति गाइड करते हैं. क्यूंकि टैरो कार्ड्स में ना तो जन्म समय या जन्म पत्रिका की ज़रूरत नहीं होती है. बस, आप और आपका प्रश्न.

यह भी पढ़े: क्या आपकी जन्मकुंडली में प्रॉपर्टी के योग हैं? (Yog For Property In Janam Kundali)

टैरो कार्ड्स द्वारा हम बेहतर तरह से जीवन में गाइडेंस ले सकते हैं. जिससे दैनिक जीवन में हमारे फ़ैसले सही साबित हो और हम अपने जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़ सकें. जीवन में अक्सर हम ऐसी जगह पर खड़े हो जाते हैं, जहा से रास्ता और मंज़िल दिखाई तो देती हैं, पर यह नहीं सूझता की जाए किस रास्ते की ओर? कौन-सा रास्ता हमारे लिए बेहतर हैं? ऐसे में हम मात्र अपना प्रश्न ध्यान में रखकर इन टैरो कार्ड्स से जान सकते हैं कि किस रास्ते पर हम सफल होंगे या हमारा काम बन जाएगा.
कई बार ऐसा भी होता हैं कि मन में कुछ प्रश्न बार-बार चलते रहते हैं कि क्या में जो भी कर रहा हूं/कर रही हूं क्या वह सही हैं? क्या मैं सही दिशा में हूं?

यदि हम गौर करें तो इस तरह के प्रश्न हमारे दिलोदिमाग़ में दिनभर बहुत बार चलते रहते हैं. जब भी हम किसी बड़े कार्य करने की तैयारी में जुटते हैं या कोई बड़ा उद्देशय लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं, तो यही प्रश्न हमारे सामने खड़ा हो जाता है. यदि हमें अपनी मेहनत, अपने प्रयासों का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलता है, तो एक बार फिर हम सोचने लगते हैं कि क्या मैं सही दिशा में हूं?

यह भी पढ़े: ब्रेकअप के ल‍िए ज़िम्‍मेदार होते हैं ये दो ग्रह… (Which Planets Are Responsible For Breakup?)

इसी तरह के प्रश्नों का उत्तर, सहायता, गाइडेंस हम टैरो कार्ड्स से ले सकते हैं. इन टैरो कार्ड्स में कुल ७८ कार्ड्स होते हैं. २२ कार्ड्स मेजर और ५६ माइनर कार्ड्स होते हैं. रीडिंग के दौरान इन्हीं दोनों तरह के कार्ड्स से, इनके संयोग से हम जीवन के किसी भी क्षेत्र के बारे में दिशा निर्देश ले सकते हैं. मेजर कार्ड्स जीवन में बड़ी घटनाओं को और माइनर कार्ड्स दैनिक जीवन में होने वाली छोटी घटनाओं को इंगित करते हैं.

– प्रेम पंजवानी

(टैरो कार्ड रीडर-वास्तु विशेषज्ञ)


Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024

मोडलं अब्दू रोझिकचं लग्न, स्वत:च दिली माहिती, हे आहे कारण (Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Calls Off Wedding With Fiance)

बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…

September 18, 2024

पितृ पक्ष २०२४ (Pitru Paksha 2024)

अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…

September 18, 2024
© Merisaheli