Categories: TVEntertainment

शादी के बंधन में बंधी कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या, नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग लिए सात फेरे: देखें फोटोज (Kundali Bhagya actress Shraddha Arya ties knot with naval officer Rahul Sharma, See FIRST pics)

फेमस टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने कल यानी 16 नवंबर को अपनी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स की मौजूदगी में दिल्ली में नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए, जिसकी फोटोज़ और वीडिओज़ सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहे हैं. श्रद्धा की शादी में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए, जिनमें शशांक व्यास और अंजुम फकीह भी शामिल हैं.

सुर्ख लाल दुल्हन के जोड़े में श्रद्धा के वेडिंग लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा अपनी शादी की रस्में निभाते हुए बेहद एक्साइटेड नजर आईं. अपनी शादी के दिन श्रद्धा ने लाल रंग का लहंगा और हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी, जिसमें वो परफेक्ट ब्राइड लग रही थीं और बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.

श्रद्धा आर्या की शादी की सारी रस्में दिल्ली में हुईं. अपनी शादी में श्रद्धा ने मेहमानों के साथ जमकर पोज दिए.

श्रद्धा की शादी की फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

एक्ट्रेस की जयमाला का एक बेहद खूबसूरत वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा कहती हैं, ‘राहुल मुझे उठाओ.’ इसके बाद राहुल स्टेज से नीचे आते हैं और श्रद्धा को गोद में उठा लेते हैं और श्रद्धा मुस्कुराने लगती हैं. इस तरह से बेहद खास अंदाज में श्रद्धा और राहुल की जयमाला की रस्म पूरी होती है.

इस वीडियो में दुल्हन बनी श्रद्धा बेहद खुश नजर आ रही हैं और एक कपल के तौर पर दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है.

शादी की सभी रस्मों के दौरान श्रद्धा आर्या और राहुल के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. कभी दोनों एक दूसरे को निहारते तो कभी पूरी तरह से एक दूसरे में खोए नज़र आए.

इसके अलावा उनकी विदाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वो विदाई के समय हंसते हुए कहती हैं, ‘मुझे याद करना मेरे दोस्तों.’

श्रद्धा की शादी की ये तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. वो इस पर खुलकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं.

इससे पहले अपने प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं, जिसमें रस्में निभाते हुए श्रद्धा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आई थीं. श्रद्धा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी और हल्दी के रस्म की फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ नजर आ रहा था और शादी के बंधन में बंधने की खुशी भी.

बता दें श्रद्धा ने राहुल शर्मा से शादी की है, जो कि नेवी अफसर हैं. राहुल लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं. श्रद्धा आर्या इन दिनों जीटीवी के फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के किरदार में नजर आ रही है. इससे पहले भी वो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli