Entertainment

कुशल पंजाबी की मौत के बाद आया पत्नी का बयान, पति पर लगाए ये इल्जाम (Kushal Punjabi’s wife, Audrey Dolhen, finally speaks out post the actor’s death)

कुछ दिनों पहले एक्टर कुशल पंजाबी की असमय मौत से टीवी और फिल्म जगत सदमे में है. कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की थी और उनके सुसाइड नोट से साफ हो गया कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी. हालांकि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया, लेकिन कुशल पंजाबी के इस कदम से उनके दोस्त अभी तक सदमे में हैं. कुशल पंजाबी के पैरेंट्स ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी आंद्रे डोल्हेन का ठहराया है. उन्होंने आंद्रे पर तलाक के लिए बहुत बड़ी राशि का डिमांड करने, उनके बेटे कियान को कुशल पंजाबी से दूर करने का आरोप लगाया है. उनके अनुसार, इन कारणों से कुशल डिप्रेशन में चला गया था.

हालांकि आंद्रे ने अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन इतने दिनों बाद एक इंटरटेंमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कुशल को गैरजिम्मेदार पिता बताया और कहा कि वे अपने खर्चे के लिए उनपर निर्भर थे. आंद्रे ने कहा कि हमारी शादी में समस्याएं थीं, लेकिन ये खत्म नहीं हुई थी. अपने कियान को उसके पिता से बात करने से कभी नहीं रोका. उल्टा कुशल ही अपनी फैमिली को लेकर कभी सीरियस नहीं थी. मैंने उससे शंघाई में सेटल होने के लिए भी कहा था, लेकिन उसे कोई दिलचस्पी नहीं थी. सच्चाई तो यह है कि मैं ही उसका खर्च चलाती थी. कियान ने अपने पिता में दिलचस्पी खो दी थी, क्योंकि कुशल सीरियस नहीं था. मैंने कुशल के साथ अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की.

उस इंटरटेंमेंट पोर्टल के अनुसार, आंद्रे चीन की एक शिपिंग कंपनी में बतौर COO काम करती है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं कुशल के साथ लंदन शिफ्ट नहीं हो सकती थी, क्योंकि मेरा कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट था, पर कुशल मेरी स्थिति समझने के लिए तैयार नहीं था. वो चाहता था कि मैं लंदन शिफ्ट हो जाऊं. मैं अपनी नौकरी नहीं छोड़ सकती थी. कुशल एक केयरलेस पिता था, जिसे अपने बेटे के भविष्य की कोई चिंता नहीं थी. इस शादी में सारी परेशानियां मैं झेल रही थी, वो नहीं. यहां तक कि क्रिसमस में भी मैं अपने बेटे के साथ नहीं थी. काम के कारण मैं अपने बेटे से दूर थी और मेरा बेटा फ्रांस में था. अब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उसकी मौत के लिए मुझे क्यों दोषी ठहराया जा रहा है. कुशल के कारण हमारी रिलेशनशिप फेल हुई थी, मेरे कारण नहीं. आपको बता दें कि कुशल पंजाबी और आंद्रे डोल्हेन की शादी 2015 में हुई थी. इस शादी से उनका तीन साल का बेटा है. कुशल पंजाबी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए आंद्रे को बुलाया था.

ये भी पढ़ेंः  कुशल पंजाबी के पिता ने बताया कि आत्महत्या के एक रात पहले क्या हुआ था? (Night Before SUICIDE, Kushal Punjabi Had Drinks And Dinner With Dad

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

पिंजरा (Short Story: Pinjara)

‘गणपती बाप्पा मोरयाऽऽऽ!मंगलमूर्ती मोरयाऽऽऽ!’गणपती बाप्पाच्या जयजयकाराने बस दणाणून गेली. ‘हुर्रेऽऽऽ’ सगळे आनंदाने ओरडले. दरवर्षीप्रमाणे यंदाही…

February 7, 2025

Should You Worry About Gluten?

Do you suffer from abdominal bloating, low energy, anaemia and red rashes? You may be…

February 7, 2025
© Merisaheli