Categories: FILMEntertainment

लगान फेम रघुवीर यादव की पत्नी ने लगाया उनपर ये गंभीर आरोप, मुश्किल से कट रही है ज़िंदगी (Lagaan Fame Raghuveer Yadav’s Wife Made This Serious Allegation On Him, Life Is Being Cut Hard)

आमिर खान (Aamir Khan) की सुपर हिट फिल्म ‘पीपली लाइव’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) की अदाकारी को भला कौन भूल सकता है. करियर में सफलता के कदम चूमने वाले रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) की जिंदगी में परेशानिया ही परेशानिया हैं. उनकी पत्नी पुर्णिमा खरगा (Purniama Kharga) ने उनपर पैसे को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खबरों से अनुसार रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) की पत्नी पुर्णिमा ने बांद्रा कोर्ट में अर्जी लगाकर तलाक की मांग की है. बांद्रा कोर्ट में दायर की गई याचिका में पुर्णिमा ने रघुबीर से 1 लाख रुपए के अंतरिम रखरखाव और 10 करोड़ रुपए के गुज़ारा भत्ते की डिमांड की है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 25 सालों से दोनों एक – दूसरे से अलग ही रह रहे हैं. ये भी पढ़ें : नोरा फतेही ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, खूबसूरती देख फिदा हुए फैंस (Nora Fatehi Shared The Latest Photo, Fans Were Stunned To See The Beauty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पुर्णिमा ने रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि उन्हें रघुबीर की ओर से पैसे नहीं दिए जा रहे हैं, जिस कारण अपना खर्चा चलाने के लिए उन्हें अपने सोने के गहने बेचने पड़े. पुर्णिमा का कहना है कि उन्हें एलीमनी की रकम नहीं मिल रही है. पिछले कई महीनों से वो काफी मुश्किलों का सामना करते हुए अपने घर का खर्चा चला रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) उन्हें पैसों के लिए बहुत परेशान कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पुर्णिमा का कहना है कि उन्हें रघुबीर की ओर से जितनी रकम मिलनी चाहिए थी वो नहीं दी जा रही है. पिछले 5 महीनों से ये मामला चल रहा है. पिछले साल की बात है जब उन्हें 5 महीने पैसे नहीं दिए गए. पैसों की तंगी की वजह से वो अपने घर का किराया तक नहीं भर पाईं. इस साल भी 4 महीने उन्हें एलीमनी की रकम नहीं दी गई है. दो महीने पहले 80 हज़ार रुपए दिए थे. ये भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ ने Instagram पर बनाया ये बड़ा रेकॉर्ड!, फैंस का किया दिल से शुक्रिया (Neha Kakkar Made This Big Record On Instagram !, Thanked The Fans Wholeheartedly)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) के वकील ने उनकी ओर से अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि, पुर्णिमा ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही है. नहीं तो अब तक रघुबीर जी इस मामले को सेटल कर चुके होते. पुर्णिमा इस बात को समझने को तैयार नहीं है कि रघुबीर यादव खुद 71 की उम्र के हैं. जबकी दूसरी ओर पुर्णिमा की वकील ने आरोप लगाया है कि रघुबीर यादव का करियर अच्छा – खासा चल रहा है फिर भी वो पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें : जब ऐश्वर्या राय की वजह से मिस इंडिया से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता सेन, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Sushmita Sen Wanted To Withdraw Her Name From Miss India Because Of Aishwarya Rai, You Will Be Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि 32 साल पहले दोनों ने शादी की थी और इनका एक बेटा है, जिसकी उम्र 30 साल है. बेटा पुर्णिमा के साथ ही रहता है. पुर्णिमा का कहना है कि शादी के बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया. वहीं रघुबीर करियर में आगे बढ़ गए और वो हमें छोड़कर चले गए. फिर कभी वापस नहीं आए. यहां तक की पुर्णिमा ने रघुबीर पर दूसरी औरत के साथ संबंध रखने का आरोप भी लगाया है. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

‘वर्ल्ड मॅरो डोनर डे’ च्या निमित्ताने डोनर्स आणि रुग्ण मुलांसाठी झटणाऱ्या गॉडमदरचा सत्कार (Stem Cell Donors And Godmother Of Thalassemia Affected Children Felicitated On ‘World Marrow Donor Day’)

रक्ताचा कर्करोग किंवा थॅलेसेमिया हा जीवघेणा आजार जास्त करून लहान मुलांमध्ये आढळतो. त्याचा उपचार खर्चिक…

September 15, 2023

कहानी- आख़िरी ख़त (Short Story- Aakhiri Khat)

मेरी वेदना और पल-पल रिसते घावों की पीड़ा से तुम अनजान नहीं हो. सारा दुख-दर्द…

September 15, 2023

बेड से गिरी भारती सिंह, कमर में आई चोट, दर्द में पहुंचीं हॉस्पिटल (Bharti Singh falls off her bed, Hurts her back badly, Rushes to hospital)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रही…

September 15, 2023

कभी ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, इस फिल्म को देखने के बाद किया एक्टर बनने का फैसला (Ayushmann Khurrana once used to Sing in the Train, After Watching This Film He Decided to Become an Actor)

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाले वर्सेटाइल…

September 15, 2023

बिग बॉसच्या नव्या पर्वात ३ अलग अवतारात करणार धम्माल; प्रोमो व्हिडीओ प्रदर्शित (Bigg Boss 17 Promo Video Is Out Salman Khan Seen In Different Look)

बिग बॉस १७ चा प्रोमो पाहून व्हाल थक्क... सलमान खान याला 'अशा' अंदाजात पाहिल्यानंतर म्हणाल...;…

September 15, 2023
© Merisaheli