Fashion

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में फिर लौटा फ्रिल्स का फैशन (Latest Frill Ruffles Trends In Lakme Fashion Week Winter Festive 2019)

फ्रिल्स और रफल्स हर आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. साड़ी, सलवार-कमीज, लहंगा-चोली, ड्रेस, गाउन, स्कर्ट, टॉप, शर्ट जैकेट जैसे सभी आउटफिट्स में इन दिनों फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week Winter Festive 2019) में भी इस बार फ्रिल्स/रफल्स बहुत देखने को मिले. त्योहारों के इस मौसम में आप भी फ्रिल्स का फैशन ज़रूर ट्राई करें.

लहंगा-चोली में फ्रिल्स
इन दिनों लहंगा-चोली में भी फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लहंगे का घेरा हो या चोली की स्लीव, दोनों में फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लैक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की शो स्टॉपर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जो लहंगा-चोली पहनी थी, उसकी चोली में लगे फ्रिल्स ने उस लहंगा-चोली की ख़ूबसूरती और बढ़ा दी.

दुपट्टे में फ्रिल
दुपट्टे में फ्रिल लगाकर भी आप सलवार-कमीज़ की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. डिज़ाइनर कावेरी की शो स्टॉपर शबाना आज़मी की ड्रेस की खूबसूरती फ्रिल्स के कारण और भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन: क्या पहनें इस फेस्टिव सीज़न में (Festival Fashion: What To Wear To A Festival)

साड़ी में फ्रिल
साड़ी में फ्रिल आजकल बहुत देखने को मिल रहा है. आप भी अलग अंदाज़ में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फ्रिल वाली साड़ी पहनें. एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक में फ्रिल वाली साड़ी पहनी और उनका ये खूबसूरत अंदाज़ सबको पसंद आया.

ड्रेस में फ्रिल
वेस्टर्न आउटफिट्स में भी फ्रिल बहुत अच्छे लगते हैं. ड्रेस, गाउन, स्कर्ट, टॉप, शर्ट जैकेट जैसे सभी आउटफिट्स में इन दिनों फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल साड़ी 2019: फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 साड़ियां (Festival Saree 2019: Top 10 Saree For The Festive Season)

लैक्मे फैशन वीक में दिखे फ्रिल्स/रफल्स वाले ये खूबसूरत आउटफिट्स, आप भी फ्रिल्स का फैशन ट्राई कर सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli