सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये 10 फैशन टिप्‍स (Look Stylish Like Sara Ali Khan In White Outfits)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको ये फैशन टिप्‍स ज़रूर ट्राई करने चाहिए. व्‍हाइट कलर सॉफ्ट और फ्रेश लुक देता है इसलिए हर महिला के वॉर्डरोब में व्‍हाइट आउटफिट्स ज़रूर होने चाहिए. कई लोग प्लेन व्‍हाइट आउटफिट नहीं पहनते, ऐसे में व्‍हाइट कलर के साथ पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई किया जा सकता है. यदि आप भी सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो हमारे बताए फैशन टिप्‍स ट्राई करें. सारा अली खान की ये फोटोज़ हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से आपके लिए सलेक्ट की हैं.

सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये फैशन टिप्‍स

1) व्हाइट कलर को ग्रेसफुल बनाने के लिए डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, रोमांटिक कट्स, लेसवर्क वाले आउटफिट पहनें.

2) प्लेन व्हाइट आउटफिट को सिंगल कलर या मल्टीकलर्ड एक्सेसरीज़ के साथ पहनकर व्हाइट आउटफिट को और खूबसूरत बनाएं.

3) व्हाइट टॉप के साथ ब्लू जीन्स या ब्लू हॉट पैंट पहनकर सुपर स्टाइलिश नज़र आएं.

4) सेक्सी लुक के लिए व्हाइट कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई करें.

5) बीच वेयर या डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गाउन या व्हाइट मैक्सी ड्रेस ट्राई करें और नज़र आएं सुपर सेक्सी.

इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो

6) व्हाइट कलर का लहंगा आपको किसी भी फंक्शन में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत लुक देगा.

7) व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस आपको यंग और सेक्सी लुक देगी इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस ज़रूर रखें.

8) व्हाइट कलर के सलवार-कमीज़ के साथ कलरफुल दुपट्टा पहनकर आप व्हाइट सलवार-कमीज़ को और सुंदर बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)

9) व्हाइट कलर के चिकन वर्क वाले सलवार-कमीज़ कभी आउटडेटेड नहीं होते इसलिए अपने व्हाइट चिकन वर्क वाले सलवार-कमीज़ अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें.

10) व्हाइट कलर के साथ हर तरह के प्रिंट्स अच्छे लगते हैं इसलिए व्हाइट कलर के प्रिंटेड आउटफिट्स भी ज़रूर ट्राई करें.

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- तृप्ति (Short Story- Tripti)

मैं एकटक ‌मां को देख रही थी, इतनी ख़ुश! जैसे एक छोटी सी बच्ची मग्न…

July 23, 2024
© Merisaheli