सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह व्हाइट आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको ये फैशन टिप्स ज़रूर ट्राई करने चाहिए. व्हाइट कलर सॉफ्ट और फ्रेश लुक देता है इसलिए हर महिला के वॉर्डरोब में व्हाइट आउटफिट्स ज़रूर होने चाहिए. कई लोग प्लेन व्हाइट आउटफिट नहीं पहनते, ऐसे में व्हाइट कलर के साथ पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई किया जा सकता है. यदि आप भी सारा अली खान की तरह व्हाइट आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो हमारे बताए फैशन टिप्स ट्राई करें. सारा अली खान की ये फोटोज़ हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से आपके लिए सलेक्ट की हैं.
सारा अली खान की तरह व्हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये फैशन टिप्स
1) व्हाइट कलर को ग्रेसफुल बनाने के लिए डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, रोमांटिक कट्स, लेसवर्क वाले आउटफिट पहनें.
2) प्लेन व्हाइट आउटफिट को सिंगल कलर या मल्टीकलर्ड एक्सेसरीज़ के साथ पहनकर व्हाइट आउटफिट को और खूबसूरत बनाएं.
3) व्हाइट टॉप के साथ ब्लू जीन्स या ब्लू हॉट पैंट पहनकर सुपर स्टाइलिश नज़र आएं.
4) सेक्सी लुक के लिए व्हाइट कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई करें.
5) बीच वेयर या डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गाउन या व्हाइट मैक्सी ड्रेस ट्राई करें और नज़र आएं सुपर सेक्सी.
इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो
6) व्हाइट कलर का लहंगा आपको किसी भी फंक्शन में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत लुक देगा.
7) व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस आपको यंग और सेक्सी लुक देगी इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस ज़रूर रखें.
8) व्हाइट कलर के सलवार-कमीज़ के साथ कलरफुल दुपट्टा पहनकर आप व्हाइट सलवार-कमीज़ को और सुंदर बना सकती हैं.
9) व्हाइट कलर के चिकन वर्क वाले सलवार-कमीज़ कभी आउटडेटेड नहीं होते इसलिए अपने व्हाइट चिकन वर्क वाले सलवार-कमीज़ अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें.
10) व्हाइट कलर के साथ हर तरह के प्रिंट्स अच्छे लगते हैं इसलिए व्हाइट कलर के प्रिंटेड आउटफिट्स भी ज़रूर ट्राई करें.
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…
निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…
दिवाळीच्या दिवशी बॉलिवूडचे पॉवर कपल दीपिका सिंग-रणवीर सिंग यांनी चाहत्यांना दिवाळीच्या दिवशी एक मोठी भेट…