Categories: MakeupBeauty

मेकअप टिप्सः क्या आप हर मौके पर लाल लिपस्टिक लगाती हैं? ऐसे चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड (Makeup Tips: How To Find Perfect Lipstick Shade)

लिपस्टिक लगाने का ये मतलब नहीं है कि हर मौके पर लाल लिपस्टिक लगा ली जाए. जब हम बॉलीवुड अभिनेत्रियों को न्यूट्रल लिपस्टिक या पेस्टल लिपस्टिक में देखते हैं, तो हम सोचते हैं कि काश, हम भी ऐसे दिखते. लिपस्टिक का कोई भी शेड खरीदने से पहले ये देख लें कि क्या आप बार-बार एक जैसा शेड ही खरीद लेती हैं. आप अपने लिए कैसे लिपस्टिक का सही शेड चुन सकती हैं, हम आपको बताते हैं.

ऐसे चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड
लिपस्टिक के कुछ शेड्स ऐसे होते हैं, तो न सिर्फ आपकी ख़ूबसूरती बढ़ाने के काम आते हैं, बल्कि आपके लुक को प्रॉपर डिफाइन भी करते हैं. लिपस्टिक के कौन-से हैं वो शेड्स? आइए, जानते हैं.

न्यूट्रल और अर्दी कलर्स
कोरल और ऑरेंज जैसे न्यूट्रल कलर हर किसी पर सूट करते हैं. एलिगेंट और क्लासी लुक पंसद करने वाली महिलाएं ऐसे शेड्स लगा सकती हैं. ऑफिस और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते समय ये शेड्स अप्लाई करें. ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही लुक्स में सूट करते हैं. कंगना रनौत की तरह नैचुरल लिप मेकअप करके आप भी यंग और फ्रेश दिख सकती हैं.

बेेरी कलर्स
शाम को रोमांटिक डिनर या बाहर घूमने जाते समय डीप बेरी शेड्स अच्छे लगते हैं. स्पेशल इंवेट या शादी के समय ये कलर्स सूट करते हैं. डीप बेरी कलर्स किसी भी समय लगाए जा सकते हैं. ये हर स्किन टोन पर सूट करते हैं. करीना कपूर की तरह ब्राइट लिप मेकअप करके आप भी यंग और स्टाइलिश दिख सकती हैं.

पेस्टल कलर्स
ये फेमिनिन कलर हैं. इन्हें मॉर्निंग और इवनिंग किसी भी समय लगाया जा सकता है. यंगर लुक के लिए पेस्टल शेड वाली लिपस्टिक अप्लाई करें. काजोल की तरह पेस्टल लिप मेकअप करके आप भी यंग और गॉर्जियस दिख सकती हैं.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

मैट फिनिश
न्यूड और मैट फिनिश वाले शेड्स ऑफिस के लिए अच्छे होते हैं. ऐसे शेड्स अप्लाई करने से होंठ ज़्यादा गॉडी नहीं दिखते. ये शेड हर उम्र की महिलाओं पर सूट करते हैं. फेयर, व्हीटिश और डार्क कॉम्पलेक्शन की महिलाएं ऐसे शेड्स अप्लाई कर सकती हैं. माधुरी दीक्षित की तरह लिप मेकअप करके आप भी गॉर्जियस दिख सकती हैं.

वाइल्ड चेरी
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि ब्राइट रेड कलर सबका ध्यान आकर्षित करता है. ये बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है. ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक बहुत सूट करती है. रेड कलर की लिपस्टिक लगाने के लिए स्किन टोन ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है. फेयर कॉम्पलेक्शन वालों को मैट फिनिश या लाइट शेड की रेड लिपस्टिक अप्लाई करनी चाहिए. ऐश्वर्या राय की तरह रेड लिप मेकअप करके आप भी बोल्ड और गॉर्जियस दिख सकती हैं.

दो लिपस्टिक को मिलाकर बनाएं अपना शेड
दो या दो से ज़्यादा लिपस्टिक केे शेड को मिला कर आप अलग शेड भी बना सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे नया शेड बनाते समय लिपस्टिक ब्रश की सहायता से लगाएं और उसे होंठों पर ही ब्लेंड करें. यदि आप लिपस्टिक को सीधे होंठों पर लगाएंगी तो दोबारा इस्तेमाल के समय आपको मनचाहा शेड नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 10 साल छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप (Easy And Quick Makeup Tips To Look 10 Years Younger)

जो लिपस्टिक आपको पसंद नहीं, उसका इस्तेमाल ऐसे करें
आप कितनी भी एक्सपर्ट क्यों न हों, कभी न कभी आपने भी लिपस्टिक का कोई ऐसा शेड ज़रूर ख़रीदा होगा जो आप पर सूट नहीं करता. ऐसे शेड को इस्तेमाल में लाने के लिए ट्राई करें ये ट्रिक्सः

1) अगर ग़लती से बहुत डार्क शेड की लिपस्टिक ख़रीद ली है तो लिपस्टिक लगाने के बाद ब्लॉटिंग (टिशू पेपर को होंठों के बीच या ऊपर रखकर प्रेस करना) से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटाएं. होंठों पर स़िर्फ लिपस्टिक का स्टेन रह जाएगा. इसके ऊपर लिप ग्लॉस या लिप बाम लगाएं.
2) डार्क शेड की लिपस्टिक को ब्रश से लगाने से होंठों पर लिपस्टिक की पतली लेयर लगती है. इसके ऊपर कोई लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. दो शेड्स के ब्लेंड होने पर लिपस्टिक का इ़फेक्ट अच्छा आएगा, जैसे- डार्क ब्राउन के ऊपर लाइट पिंक शेड लगाने पर बेज लुक आता है.
3) डार्क कलर को लाइट करने के लिए पिंक और पीच शेड्स यूज़ कर सकते हैं, लेकिन इनसे लिपस्टिक का शेड चेंज ज़रूर हो जाता है.
4) लाइट करने के लिए लिपस्टिक को कंसीलर के साथ भी ब्लेंड कर सकती हैं.
5) अगर लिपस्टिक इतनी मैट है कि अप्लाई करने पर होंठ सूखने लगते हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद एक लेयर ग्लॉस भी लगाएं. लिप ग्लॉस नहीं है तो ब्रश से पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे होंठ सॉ़फ़्ट और शाइनी दिखेंगे.
6) अगर किसी डल शेड की लिपस्टिक को डार्क लुक देना है तो लिपस्टिक लगाने के पहले या बाद में लिप लाइनर से होंठ फ़िल करें. लिपस्टिक के पहले लाइनर लगाने से लिपस्टिक ़ज़्यादा देर तक लगी रहती है.
7) ग्लॉसी लिपस्टिक के ऊपर लिप लाइनर लगाने से मैट लुक क्रिएट किया जा सकता है और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहती है.
8) हल्के रंग की लिपस्टिक के ऊपर या नीचे लिप लाइनर यूज़ करके भी आप नया शेड क्रिएट कर सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli