FILM

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को 11 साल की उम्र में झेलना पड़ा था एक जैसा दर्द, जानें यह दर्दभरा किस्सा(Malaika Arora and Arjun Kapoor had to face Same Pain at the Age of 11, Know This Painful story)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अर्जुन अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के साथ साल 2016 से रिलेशनशिप में हैं. अपने रिलेशनशिप के इन सात सालों के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करने का कभी कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटाते नज़र आते हैं. बेशक मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी से एक दर्दभरा किस्सा जुड़ा है. इसे संयोग कहें या फिर कुछ और, क्योंकि दोनों ही 11 साल की उम्र में एक जैसे दर्द से गुज़र चुके हैं. आइए जानते हैं.

अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 26 जून को अपने प्यार के बर्थडे पर मलाइका ने अपनी अदाओं से पूरी महफिल ही लूट ली. मलाइका ने इस खास मौके पर ‘छैंया-छैंया’ गाने पर जमकर डांस किया, जिसके कई वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: #Birthday Special: अर्जुन कपूर हुए 38 साल के, बर्थडे पर अपने फेवरेट आउटफिटस की नीलामी कर ज़रूरतमंद छात्रों की मदद करेंगे एक्टर (Arjun Kapoor To Celebrate His Birthday By Auctioning His Favourite Clothes To Help Students)

वैसे तो मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर कई तरह की खबरें काफी समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन दोनों की तरफ से अब तक इस मसले पर कोई ऑफिशियल कंफर्मशन नहीं आया है. आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन 11 साल की उम्र में एक जैसे दर्द से गुज़र चुके हैं, जो कि महज एक संयोग है कि दोनों को छोटी सी उम्र में एक जैसा दर्द झेलना पड़ा था.

बताया जाता है कि मलाइक अरोड़ा जब 11 साल की थीं, तब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. उसी तरह जब अर्जुन कपूर 11 साल के थे, तब उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी का सेपरेशन हो गया था. माता-पिता के अलग होने के बाद मलाइका अपनी मां और बहन अमृता के साथ चेंबूर शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने वीजे के बाद मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.

वहीं अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पापा बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी से शादी कर ली थी, तब उन्हें बुली किया जाता था. अपने माता-पिता के सेपरेशन का उनपर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था और वो 11वीं क्लास में फेल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की. उन्हें अपने बढ़े हुए वज़न के चलते भी बॉडीशेम किया जाता था. फिल्मों में आने से पहले अर्जुन का वज़न 140 किलो था.

अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2003 में उन्होंने फिल्म ‘कल हो ना हो’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘इशकजादे’ से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, जिनमें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘की एंड का’, ‘2 स्टेट्स’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई मलाइका अरोरा, लवलेडी को सपोर्ट करते हुए एक्टर ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट (Arjun Kapoor Shares Cryptic Note After Getting Trolled For Semi-Nude Pic Posted By Malaika Arora)

मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में अपना करियर शुरु करने से पहले उन्होंने मॉडलिंग की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘छैंया छैंया’ गाने से कदम रखा था. मलाइका ‘दिल से’, ‘बिच्छू’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘कांटे’, ‘ईएमआई’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025

कहानी- ढलान (Short Story- Dhalaan)

वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…

April 9, 2025
© Merisaheli