Close

#Birthday Special: अर्जुन कपूर हुए 38 साल के, बर्थडे पर अपने फेवरेट आउटफिटस की नीलामी कर ज़रूरतमंद छात्रों की मदद करेंगे एक्टर (Arjun Kapoor To Celebrate His Birthday By Auctioning His Favourite Clothes To Help Students)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे के इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अर्जुन कपूर आज अपने फेवरेट आउटफिटस का ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहे हैं. इस ऑक्शन से एक्टर को जो भी कमाई होगी, उससे वे ज़रूरतमंद छात्रों की मदद करेंगे.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज 38 साल के हो गए हैं. एक्टर के जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए उनके घर पर मिडनाइट पार्टी का जश्न पहले ही सेलिब्रेट हो चुका है.

इस मिडनाइट पार्टी में अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा, बहन अंशुला कपूर और ख़ुशी कपूर सहित अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए.

रिपोर्टों से मिली खबर के अनुसार अर्जुन कपूर अपने 38वें जन्मदिन पर अपने फेवरेट कपड़ों की नीलामी करने वाले हैं. इन फेवरेट कपड़ों में एथेनिक, स्पोर्ट्स, जिमवियर, वेस्ट्रन और ट्रेडिशनल कपड़ों का कलेक्शन शामिल है.

अर्जुन के अनुसार- ये कपडे मुझे मेरी ख़ुशी, स्पेशल दिनों और मेरे बिगेस्ट अचीवमेंट्स की याद दिलाते हैं. ये कपडे दूसरों के साथ रिलेशनशिप बनाने और शेयर करने का मेरा तरीका है.

एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है काफी लोग इस ऑक्शन का लाभ उठाएंगे.  क्योंकि इस से मिलने वाले कंट्रीब्यूशन का यूज़ जरूरतमंद छात्रों की मदद करने के लिए किया जाएगा.

अर्जुन कपूर ने इस ऑक्शन को ऑनलाइन सेल के तौर पर आयोजित किया है. इस कंट्रीब्यूशन से मिलने वाली आय ऑस्कर फाउंडेशन को जाएगी। मुंबई स्थित यह एनजीओ बच्चों स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए इस कंट्रीब्यूशन को इस्तेमाल करेगी. फाउंडेशन ने अंडरप्रिविलेजेड कम्युनिटीज के 14,000 बच्चों को सशक्त बनाया है. 

अर्जुन कपूर ने ये भी कहा, "सर्कुलरिटी को सेलिब्रेट करना, शेयर करना और देने का कल्चर- आज का दिन बिताने का मेरा बेस्ट तरीका है."  जल्द ही अर्जुन कपूर 'मेरी पत्नी का' के रीमेक  द लेडी किलर में दिखाई देंगे.

Share this article