Entertainment

मालदीव्स में गर्ल्स गैंग के साथ बैचलरेट पार्टी मना रही हैं मलाइका अरोड़ा? (Malaika Arora On Bachelorette Party With Girls Gang In Maldives?)

बॉलीवुड के लेटेस्ट कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की चर्चा हर ज़ुबान पर हैं. हाल ही में आयी ख़बरों की मानें तो दोनों १९ अप्रैल को शादी करनेवाले हैं. हालांकि अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने उनकी शादी की ख़बरों को अफवाह बताया था, पर सूत्रों की मानें तो मलाइका इस समय मालदीव्स में अपनी बैचलरेट पार्टी एन्जॉय कर रही हैं. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि शादी से पहले खुद के लिए समय निकाला है उन्होंने. बिकनी में मलाइका बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखें उनकी और उनकी गैंग की तस्वीरें.

ब्लैक और रेड कलर की इस बिकनी के ऊपर उन्होंने व्हाइट शीयर केप जैकेट पहा रखा है, जिसमें वो काफ़ी बोल्ड व सेक्सी नज़र आ रही हैं.

मलाइका अरोड़ा ने भले ही पिक्स शेयर की हैं, पर ऑफिशियल तौर पर कहीं इसकी घोषणा नहीं की है. न ही मलाइका ने और न ही अर्जुन कपूर ने. लेकिन सूत्रों की मानें तो चर्च में शादी से पहले ख़ुद के लिए क्वालिटी टाइम बिताना उनकी प्रायोरिटी है.

 

पिक्स को देखकर तो यही लगता है कि अपनी गर्ल गैंग के साथ काफी अच्छा समय बिता रही हैं मलाइका.

यह भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः नोटबुक और जंगली (Movie Review Of Notebook And Junglee)

Aneeta Singh

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli