Categories: FILMEntertainment

बुआ सबा अली खान की गोद में बैठे हुए करीना के नन्हे जेह फैंस को लग रहे हैं बेहद क्यूट, अनदेखी तस्वीर शेयर कर बुआ ने कहा- अपने जेह जानू को मिस कर रही हूं… (‘Miss My Jeh Jaanu…’ Says Aunt Saba Ali Khan As She Shares Unseen Photo Of Kareena’s 8 Month Old Little Jeh)

करीना के नन्हे नवाब जेह अली खान हो चुके हैं आठ महीने के और उनकी क्यूटनेस बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि फैंस और मीडिया बॉस उनकी एक झलक और एक तस्वीर के लिए टूट पड़ते हैं और उनकी हर पिक्चर वायरल हो जाती है. लेकिन फैंस का काम आसान कर देती हैं जेह की बुआ यानी सैफ़ कि बहन सबा अली खान पटौदी. वो अक्सर अपनी थ्रो बैक फ़ैमिली पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने जेह की एक और प्यारी व अनदेखी पिक्चर शेयर की है जिसमें जेह बुआ की गोद में बैठे हुए हैं, जेह का नन्हा हाथ और उंगलियां मुंह में हैं और बुआ उनको बड़े लाड़ से निहार रही हैं.

जेह सच में बड़े क्यूट लग रहे हैं और फैंस को उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है. फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं… एक ने लिखा कि क्यूट बेबी के दांत आ रहे हैं इसलिए वो अपने मसूड़ों के साथ स्ट्रगल करता दिख रहा है.,. आप बेहद प्यारी आंटी हैं सभी बच्चों के लिए, भगवान आप पर कृपा बनाए रखे… सबा ने इस यूज़र को जवाब भी दिया है.

एक ने सबा को कहा कि ये आपके बचपन की तस्वीरों जैसा ही दिखता है… अन्य यूज़र ने लिखा- चंदा है तू, मेरा सूरज है तू… ओ मेरी आंखों का तारा है तू…

बुआ सबा ने पिक्चर शेयर कर लोगों से पूछा था कि इसको कैप्शन दें और साथ ही उन्होंने लिखा कि ये मेरा कॉपीराइट है इसलिए कृपया यूज़ करने पर टैग ज़रूर करें!

बता दें कि करीना और सैफ़ बच्चों संग मंगलवार को मुंबई के प्राइवट एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे और माना जा रहा है कि वो शहर से दूर कुछ वक़्त परिवार के साथ पटौदी पैलेस में बिताने के लिए रवाना हुए हैं!

जहां तक सबा की बात है तो वो दिल्ली की नामी ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं पर अपने परिवार से उनका लगाव और प्यार उनके सोशल मीडिया एक्टिविटी से साफ़ झलकता है, जहां वो काफ़ी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपने मम्मी-पापा से लेकर पूरे परिवार की थ्रोबैक व अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं!

Photo Courtesy: Instagram/sabapataudi

यह भी पढ़ें: सफ़ेद दाढ़ी और बरमूडा में आमिर खान का कैज़ूअल लुक, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल… कहा, मुबारक हो! तीसरी शादी के लिए आंटी देखने गए थे… (Aamir Khan Brutally Trolled For His Recent Casual Look, See Pictures)

Geeta Sharma

Recent Posts

गणरायाच्या दर्शनासाठी एकता कपूरच्या घरी गेली श्रद्धा आर्या, साडीच्या पदराने लपवला बेबी बंप(Shraddha Arya Reached Ekta Kapoor’s House to Seek Blessings of Ganpati Bappa, She Hiding Her Baby Bump With Pallu of Saree)

'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…

September 12, 2024

कहानी- इत्र (Short Story- Itra)

"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने ‌से‌ मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…

September 12, 2024

मी खूप थकलोय… मृत्यूपूर्वी अनिल मेहता यांनी मलायका आणि अमृता यांना सांगितलेली गोष्ट(Malaika Arora’s father in final phone call to daughters before jumping off to death)

मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…

September 12, 2024
© Merisaheli