आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बीते दिनों काफ़ी व्यस्त थे और इसी बीच आमिर की कैज़ूअल लुक वाली तस्वीरें काफ़ी वायरल हो रही हैं, आमिर बहुत कम ही कैज़ूअल लुक में नज़र आते हैं और उन्हें इस बदले हुए लुक में देख फैंस भी हैरान रह गए, पर लोगों को उनका ये अंदाज़ ज़रा भी नहीं भाया और वो हो गए बुरी तरह ट्रोल…
आमिर खान इन तस्वीरों में सफ़ेद दाढ़ी और बरमूडा में नज़र आए, साथ ही उन्होंने सिंपल टीशर्ट और पैरों में चप्पल पहन रखी थी, लोगों ने उनके इस लुक पर काफ़ी कमेंट किए पर वो कमेंट पॉज़िटिव बिल्कुल नहीं थे… किसी ने कहा बुड्ढा इन बरमूडा तो किसी ने कहा तीसरी शादी मुबारक, किसी ने कहा भारत में इनको अनसेफ लगता है इसलिएबए मास्क पहन के टर्की जा रहे हैं… एक ने कहा कि सत्यमेव जयते में घड़ियाली आंसू बहानेवाला है ये… आप भी देखें आमिर का ये लुक और लोगों के कमेंट्स…
Photo Courtesy: Instagram/Viralbhayani/Twitter