Entertainment

फिल्म समीक्षा: धक धक- चार स्त्रियों की रोमांचक रोड ट्रिप (Movie Review- Dhak Dhak)

रेटिंग: ३ ***

कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो, तो मंज़िल आसान हो ही जाती है. कुछ ऐसा ही संदेश देती है तरुण डुडेजा की फिल्म ‘धक-धक’. रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्ज़ा और संजना सांघी इन चारों पर केंद्रित महिला प्रधान यह फिल्म हर उस नारी को देखना चाहिए, जो अपने सपनों को दरकिनार करके जीवन जी रही हैं.

मनप्रीत कौर सेठी, माही, रत्ना पाठक उम्र के चौथे पड़ाव यानी साठ की उम्र में दिल्ली से खारदुंग ला (18000 फीट ऊंचाई), जो लेह में है, को बाइक से सड़क के रास्ते पार करने का ख़्वाब देखती हैं.

इसमें उनकी तीन साथी बनती हैं- स्काई, फातिमा सना शेख, जो बाइकर व यूट्यूबर है.. उज़्मा‌, दीया मिर्ज़ा, जो बाइक को रिपेयर करने का हुनर जानती है.. मंजरी, संजना सांघी, जिसकी जल्दी अरेंज मैरिज होनेवाली, लेकिन वह उसके पहले अपनी ज़िंदगी के एडवेंचरस को पूरा करना चाहती है…

यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट ने की थी अपने दामाद की जमकर बुराई, रणबीर कपूर के लिए कही थी ऐसी बातें (When Mahesh Bhatt Spoke Badly About His Son-in-Law, Said such Things about Ranbir Kapoor)

अलग-अलग पृष्ठभूमि से आई चार अलग तरह की स्त्रियों की अपनी स्वतंत्रता को लेकर यह रोड ट्रिप बेहद दिलचस्प और कई बार रोमांचक मोड़ से होकर गुज़रती है. पहली बार इस तरह की एक्सपेरिमेंट की गई है, जिसमें निर्देशक कामयाब रहे हैं.निर्देशक तरुण ने पारिजात जोशी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है.

प्रांजल खंढडिया, तापसी पन्नू व आयुष माहेश्वरी निर्मित ‘धक धक’ फिल्म कई बार दिलों की धड़कन बढ़ाने में भी सफल रही है. श्रीचित विजयन दामोदर की सिनेमैटोग्राफी लाजवाब है. उन्होंने दिल्ली से लेकर लेह तक के प्रकृति, पहाड़ियों, सड़कों, वादियों के दृश्यों को बख़ूबी कैमरे में क़ैद किया है. फिल्म के संवाद, गीत-संगीत प्रभावशाली है, ख़ासकर रे बंजारा… गाना मधुर है.

यह भी पढ़ें: इसलिए ऋतिक रोशन से नफरत करने लगे थे साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप, एक्टर की पत्नी थी इसकी वजह (That’s Why South Superstar Kiccha Sudeep Started Hating Hrithik Roshan, Reason Was Actor’s Wife)

रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्ज़ा और संजना सांघी फिल्म की जान है. चारों ने बेहतरीन अभिनय किया है. इसके साथ ही अन्य कलाकारों मेंपूनम गुरंग, अवनीश पांडे, निशंक वर्मा, बेनेडिक्ट गर्रेट व कलिररोइ तजिएफेटा ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है. दो घंटा बीस मिनट की इस फिल्म की थोड़ी सी एडिटिंग की जा सकती थी, मनीष शर्मा इसी में चूक गए.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli