Close

इसलिए ऋतिक रोशन से नफरत करने लगे थे साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप, एक्टर की पत्नी थी इसकी वजह (That’s Why South Superstar Kiccha Sudeep Started Hating Hrithik Roshan, Reason Was Actor’s Wife)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन कई सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुके हैं. इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार ऋतिक की स्टाइल का हर कोई दीवाना है, उन्हें बॉलीवुड का 'ग्रीक गॉड' भी कहा जाता है. एक्टर के लिए फैन्स के बीच दीवानगी देखते ही बनती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा दौर भी था, जब साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ऋतिक से नफरत करने लगे थे. एक्टर ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि एक्टर से नफरत करने की वजह उनकी पत्नी है.

साउथ सिनेमा में कई शानदार और हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार किच्चा सुदीप किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक वक्त ऐसा आया था जब एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले किच्चा सुदीप बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन से नफरत करने लगे थे. यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट ने की थी अपने दामाद की जमकर बुराई, रणबीर कपूर के लिए कही थी ऐसी बातें (When Mahesh Bhatt Spoke Badly About His Son-in-Law, Said such Things about Ranbir Kapoor)

इसका खुलासा खुद किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनकी अपनी पत्नी है. एक्टर ने बताया था कि उनकी पत्नी ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन है. जब उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज़ हुई थी तो उन्हें अपनी पत्नी की वजह से 10 बार यह फिल्म देखने पड़ी थी.

किच्चा सुदीप ने आगे बताया था कि जब मैंने पहली बार ऋतक की यह फिल्म देखी तो मुझे बहुत पसंद आई, लेकिन एक ही फिल्म को 10 बार कैसे देखा जा सकता है. हालांकि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो उनके साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' देखने नहीं जाएंगे तो वो किसी और के साथ फिल्म देखने के लिए चली जाएंगी.

एक्टर ने यह भी कहा कि जब भी उनकी पत्नी ऋतिक को स्क्रीन पर देखती थीं तो उनकी दीवानगी एक्टर के लिए इस कदर बढ़ जाती थी कि वो उनके हाथ पर पंच करने लगती थीं. ऋतिक के लिए दीवानगी और पत्नी की हरकतों से परेशान होकर किच्चा उनसे नफरत करने लगे थे. यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख से लेकर अनिल कपूर तक, फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए भी मोटी फीस लेते हैं बॉलीवुड के ये मशहूर एक्टर्स (From Riteish Deshmukh to Anil Kapoor, These famous Bollywood Actors charge Huge Fees for Supporting Roles in Films)

गौरतलब है कि किच्चा ने अपने करियर में वैसे तो कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक्टर को फैन्स आज भी 'मक्खी' में उनकी दमदार भूमिका के लिए याद किया जाता है. आपको बता दें कि किच्चा सुदीप को सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में अहम किरदार में देखा गया था, जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था.

Share this article