Categories: TVEntertainment

नई-नवेली दुल्हन श्रद्धा आर्या ने शेयर की सगाई की अनदेखी तस्वीरें, पति राहुल शर्मा संग एक्ट्रेस का दिखा रोमांटिक अंदाज़ (New Bride Shraddha Arya Shares Unseen Pictures of Her Engagement, Actress Seen Romantic with Husband Rahul Sharma)

‘कुंडली भाग्य’ की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी शादी के पहले से ही लगातार सुर्खियों में हैं और शादी के बाद भी वो चर्चा में बनी हुई हैं. नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा नागल के साथ सात फेरे लेने के बाद से तो जैसे श्रद्धा आर्या नागल की खुशी सातवें आसमान पर है. टीवी की यह नई-नवेली दुल्हन लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करके फैन्स को सरप्राइज़ कर रही हैं. इसी कड़ी में श्रद्धा ने अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सगाई की कुछ अनदेखी फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें वो अपने पति राहुल शर्मा नागल के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने जो कैप्शन लिखा है उससे यह साबित होता है कि एक्ट्रेस राहुल शर्मा नागल को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर बहुत ज्यादा खुश हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘अगर आप शादीशुदा हैं और खुश हैं तो अपने हाथ उठाइए.’ तस्वीरों में श्रद्धा अपने पति की आंखों में खोई हुई दिख रही हैं और दोनों का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर उनके चाहने वाले लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, बनारसी साड़ी-ससुराल की पहली पूजा में दिखा श्रद्धा आर्या का खूबसूरत अंदाज, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(Newly wed Shraddha Arya looks ‘damn pretty’ in Mangalsutra, sindoor and red chooda, pics go viral)

पहली तस्वीर में श्रद्धा अपने पति की बाहों में काफी खुश दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही है. रेड और ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में श्रद्धा बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए श्रद्धा और राहुल ने एक-दूसरे का हाथ थामा है. नीले रंग की शेरवानी में राहुल का लुक भी देखते ही बन रहा है और अपने लाइफ पार्टनर को श्रद्धा प्यार से निहारती हुई नज़र आ रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरों में श्रद्धा अपने पति राहुल के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. राहुल के साथ डांस करते समय श्रद्धा के चेहरे की मुस्कान देखने लायक है और अपनी लेडीलव को मुस्कुराते हुए देख राहुल भी उन्हें निहारने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं एक तस्वीर में राहुल अपनी पत्नी श्रद्धा आर्या को इंगेजमेंट रिंग पहनाते हुए दिख रहे हैं. सगाई की अंगूठी पहनाकर राहुल ने श्रद्धा का दिल हमेशा के लिए चुरा लिया. श्रद्धा ने अपनी सगाई की रस्म के दौरान खूबसूरत आउटफिट के साथ सोने की हेवी ज्वैलरी कैरी की थी. यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या, नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग लिए सात फेरे: देखें फोटोज (Kundali Bhagya actress Shraddha Arya ties knot with naval officer Rahul Sharma, See FIRST pics)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि श्रद्धा आर्या और राहुल शर्मा नागल ने 16 नवंबर को दिल्ली में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं. एक्ट्रेस की शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने शादी के दिन तक अपने पति की पहचान को सीक्रेट रखा था और उनकी झलक तक नहीं दिखाई थी. शादी के दिन ही श्रद्धा ने अपने पति की झलक फैन्स को पहली बार सोशल मीडिया के ज़रिए दिखाई. श्रद्धा की हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी की रस्मों तक की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli