बोल्ड और सेक्सी अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाली निया शर्मा आज अपनी खूबसूरती से लाखों फैंस के दिल की धड़कन बन…
बोल्ड और सेक्सी अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाली निया शर्मा आज अपनी खूबसूरती से लाखों फैंस के दिल की धड़कन बन चुकी हैं. ड्रेसिंग सेंस हो या मेकअप, निया दोनों में महारथी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस एक समय पर मेकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं रखती थीं और कोई उनके चेहरे पर गलत मेकअप करता था तो एक्ट्रेस की बुरी हालत हो जाती थी.
इस वजह से बहाए थे आंसू – निया शर्मा की पहचान टीवी की सबसे हसीन और सेक्सी एक्ट्रेस में होती है और इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल व मेहनत की है. इस बात का खुलासा खुद निया ने किया है. एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें मेकअप करना भी नहीं आता था और जब भी उनका मेकअप खराब हो जाता था, तो वो बहुत ज्यादा रोती थीं. क्योंकि उन्हें लगता था कि वो खूबसूरत नहीं दिखेंगी.
सुंदर दिखने के लिए की जी तोड़ मेहनत, ऐसे सीखा मेकअप – निया ने बताया कि ‘मैं बचपन में सुंदर नहीं दिखती थी जिसकी वजह से ग्लैमर इंडस्ट्री में आने के लिए मुझे काफी ज्यादा ग्रूमिंग करनी पड़ी है. आज जहां कई बड़े मेकअप आर्टिस्ट मेरे साथ कोलेब्रेशन करना चाहते हैं, वहीं एक समय पर लोग मेकअप के नाम पर मेरे चेहरे कुछ भी करते थे, जिसके बाद मैं रोने लग जाती थी, लेकिन मैंने फिर धीरे धीर इस पर काम किया और खुद भी यू ट्यूब से मेकअप करना सीखा.
ये खिताब कर चुकी हैं अपने नाम – एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट वुमन की लिस्ट में भी निया शर्मा शामिल हो चुकी हैं. साल 2016 में निया तीसरे नंबर और 2017 में वो दूसरे नंबर पर थीं.
द टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी की लिस्ट में 2020 में निया शर्मा दूसरे नंबर रह चुकी हैं.
इन सीरियलों में आ चुकी हैं नजर – निया ने ‘काली’ नाम के एक सीरियल से 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा निया कई बड़े सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन: भाग्य का जहरीला खेल’ जैसे कई बड़े सीरियल शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि निया खतरों के खिलाड़ी की ट्राफी भी जीत चुकी हैं.
बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि एक्ट्रेस का रियल नाम निया नहीं बल्कि नेहा शर्मा है.
निया शर्मा सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अच्छी डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर कई बार वो अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…