‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद शो की विनर रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला अपनी लाइफ को एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. रूबीना-अभिनव को अक्सर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा रहा है. हाल ही में रूबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक क्रूज पर होली सेलिब्रेट करती दिखीं. होली सेलिब्रेशन के दौरान रूबीना ने एक क्यूट से बच्चे के साथ अपनी फोटोज़ शेयर की, जिसके बाद बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने उनसे ऐसा सवाल कर लिया कि खुद एक्ट्रेस भी हैरान रह गई. निक्की तंबोली ने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल किया, जिसका एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
बेशक फैमिली प्लानिंग को लेकर निक्की तंबोली के सवाल से रूबीना चौंक गईं, लेकिन उन्होंने सवाल का मज़ेदार जवाब भी निक्की को दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने फ्रेंड बेनाफ डी के बेबी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें होली सेलिब्रेशन की हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने निक्की तंबोली को अप्रत्याशित जवाब दिया है. यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के लेटेस्ट सॉन्ग ‘मरजानेया’ को एली गोनी-जैस्मिन भसीन ने किया रिक्रिएट, वीडियो हुआ वायरल (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla’s Latest Song ‘Marjaneya’ Recreated By Aly Goni- Jasmin Bhasin, Video Goes Viral)
बता दें कि निक्की कपल को नन्हे बच्चे के साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और उन्होंने रूबीना से पूछा कि उन्हें रूबीनव का बेबी कब देखने को मिलेगा? निक्की ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल किया. निक्की के सवालों से हैरान रूबीना ने स्पष्ट किया कि तस्वीरों में वह जिस बच्चे के साथ हैं, वह बेनाफ का बेबी है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘निक्की तंबोली यह बेबी बेनाफ का है और हमें उम्मीद है कि हम इसके साथ कुछ और क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.’ बहरहाल, रूबीना दिलैक के इस जवाब से तो साफ हो जाता है कि वो फिलहाल मां बनने के लिए तैयार नहीं हैं.
क्रूज पर होली सेलिब्रेशन से रूबीना ने अपना एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है. बैकग्राउंड में बलम पिचकारी गाना चल रहा है. इस वीडियो के साथ रूबीना ने कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी होली मेरी रंगीन आत्माओं की सेना… दुआ है कि हम सभी हर पल में अपनी खुशियां पाएं.’ यह भी पढ़ें: ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में हो रही है रूबीना दिलैक की वापसी? एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट में छुपा है बड़ा संकेत (Rubina Dilaik Comeback in Shakti Astitva ke Ehsaas ki? Big Hint Hidden in The New Post of Actress)
बात करें ‘बिग बॉस 14’ की तो शो में रूबीना और निक्की तंबोली के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. हालांकि शुरुआत में दोनों के बीच कुछ कड़वाहट ज़रूर देखने को मिली, लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच की कड़वाहट दूर हो गई और दोनों के बीच अच्छा समीकरण देखने को मिला. ‘बिग बॉस 14’ की जर्नी के आखिर तक निक्की और रूबीना को एक-दूसरे में बहुत अच्छा दोस्त मिला. शो खत्म होने के बाद भी दोनों में दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता बरकरार है.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…