Categories: FILMTVEntertainment

नोरा फतेही ने बोल्डनेस का लगाया जबरदस्त तड़का, पहनी ऐसी ड्रेस कि दंग रह गए फैंस (Nora Fatehi Made A Tremendous Splash Of Boldness, Wore Such A Dress That The Fans Were Stunned)

काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने बनाने वाली डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. अब एक बार फिर से नोरा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया है कि लोग देखते रह जाते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक काफी खूबसूरत सी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख हर कोई उनकी तरीफ करने में जुटा है. नोरा ने जो ड्रेस पहनी है वो हद से ज्यादा बोल्ड है, जिसमें उनकी बेमिसाल खूबसूरती लोगों के होश उड़ा रही है. बता दें कि नोरा फिल्मफेयर मैग्जीन के इस महीने के कवर पेज पर नज़र आई हैं, जिसके लिए उन्होंने फोटोशूट करवाया है. उनका ये लेटेस्ट फोटोशूट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस’ की इस विनर को पहचान पाना हुआ मुश्किल, अस्पताल में लगा रहीं पोछा (It Is Difficult To Recognize This Winner Of ‘Bigg Boss’, Mopping In The Hospital)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बार नोरा येलो कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने नेट शॉर्ट टॉप पहना है और उसके ऊपर उन्होंने थाई स्लीट गाउन स्टाल ड्रेस कैरी किया हुआ है. नोरा के बाल खुले हैं और इस ड्रेस के साथ उन्होंने काफी स्टाइलिश बेल्ट पहन रखा है, जो किसी रस्सी जैसा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)

इस तस्वीर से पहले भी नोरा फतेही (Nora Fatehi) की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने ह्वाइट हाई थाई स्लाइड डिजाइनर ड्रेस पहना था. उस ड्रेस के साथ भी नोरा ने अपने बाल कुले छोड़े थे, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step.)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बॉलीवुढ में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने साकी-साकी और कमरिया जैसे सुपरहिट डांस नंबर देकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया. आज के समय में वो सबकी फेवरेट हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नोरा फतेही ने काफी मेहनत किया है, जिसका परिणाम ये है कि वो काफी कम समय में ही इंडस्ट्री की सबसे ग्रैंड और पॉप्युलर डिवा बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत ने ‘थलाइवी’ के लिए बढ़ाया था 20 किलो वजन, लेकिन अब हो गईं इस परेशानी की शिकार (Kangana Ranaut Had Put On Weight By 20 Kg For ‘Thalaivi’, But Now She Has Become A Victim Of This Problem)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में एक्टर अजय देवगन के साथ नज़र आई थीं. इस फिल्म में नोरा ने एक इंडियन जासूस का किरदार निभाया था. फिल्म में नोरा ने अपने शानदार डांस मूव्स के साथ-साथ स्टंट से भी लोगों को हैरान कर दिया.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli