Categories: FILMTVEntertainment

पठान ही नहीं दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों पर भी हो चुका है जमकर बवाल, बैन करने की उठी थी मांग (Not Only Pathan, These Films Of Deepika Padukone Have Also Caused A Lot Of Ruckus, There Was A Demand To Ban Them)

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. जब से फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है लोग बड़ी संख्या में इसके विरोध में उतर आए हैं. दीपिका पादुकोण के गेटअप और उनके हॉट डांस मूव्स को देखकर लोग उसे अश्लील बता रहे हैं. साथ ही इस गाने में जो दीपिका ने भगवा रंग का स्विमसूट पहना है, उसे लेकर भी बवाल है. बात यहां तक पहुंच गई है कि सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण की किसी फिल्म को लेकर इस हद तक बवाल मचा है. इससे पहले भी उनकी फिल्मों के साथ इस तरह की बात हो चुकी है. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में और उसके पीछे होनेवाले बवाल के कारण के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पद्मावत – जब दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ आनेवाली थी, तो उस समय भी फिल्म को लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा किया था. उस फिल्म पर ये आरोप लगाया गया था कि फिल्म को बनाने के लिए इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. यही नहीं फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग ‘घूमर’ पर भी बवाल मचा था. देशभर में करणी सेना ने जमकर हंगामा मचाने का काम किया था. हालात ऐसे हो गए थे कि फिल्म का नाम बदलना पड़ा. तब जाकर कहीं फिल्म रिलीज हो पाई थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बाजीराव मस्तानी – बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लेकर भी कम बवाल नहीं मचा था. कुछ लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर इतिहास के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था और फिल्म को बैन करने तक की मांग कर डाली थी. लेकिन बाद में ये फिल्म बिना किसी परेशानी के थियेटरों में रिलीज हुई और फिल्म ने जमकर बिजनेस भी किया. बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी थीं.

ये भी पढ़ें: तो इस डर की वजह से मलाइका ने कभी एक्टिंग नहीं की, खुद किया खुलासा (So Because Of This Fear, Malaika Never Acted, Revealed Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गोलियों की रासलीला राम-लीला – रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘रामलीला’ को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था. वैसे तो इस फिल्म ने भी देशभर में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिल्म के नाम को लेकर खूब बवाल हुआ था. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म ‘रामलीला’ के नाम को बदलकर ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ किया था.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के नाम है ये 7 रिकॉर्ड, गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम (These 7 Records Are In The Name Of Aishwarya Rai, The Name Is Recorded In The Guinness Book)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

छपाक – एसिड सर्वाइवर पर बेस्ड इस फिल्म की चर्चा उन दिनों खूब रही थी. फिल्म में दीपिका ने एसिड सर्वाइवर का रोल प्ले किया था. लेकिन यहां बवाल इस बात को लेकर मचा था कि फिल्म के रिलीज होने से पहले दीपिका दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी पहुंच गई थीं, जिसके बाद से ही उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बताया जाने लगा और फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी.

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ ही नहीं, बॉलीवुड के इन गानों पर भी लग चुका है चोरी का आरोप (Not Only ‘Besharm Rang’ Of ‘Pathan’, These Bollywood Songs Have Also Been Accused Of Plagiarism)

Khushbu Singh

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli