इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फिल्म काफी बड़ी बजट की होने वाली है. फिलहाल राजामौली की इस फिल्म के एक गाने को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म है. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ के एक गाने को शूट करने में करोड़ों रुपए खर्च होने वाले हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल कुछ महीने पहले फिल्म के एक गाने को लेकर ये खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म के उस गाने का हिस्सा होने वाली हैं, जो कि इंडियन सिनेमा का सबसे ज्यादा महंगा गाना होने वाला है. पहले इस गाने को लेकर खबर ये थी कि निर्देशक एसएस राजामौली फिल्म के लिए एक गाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसे बनाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लेकिन अब खबर ये है कि ये 3 करोड़ लागत को पार कर 6 करोड़ हो गया है. अब फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग को बनाने में 6 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ के उस स्पेशल गाने में आलिया भट्ट के साथ जूनियर NTR और राम चरण भी नज़र आएंगे. पिछले कुछ समय से इस गाने पर डांस का अभ्यास चल रहा है.
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ का ये गाना अब तक भारत में फिल्माया जाने वाला सबसे महंगा गाना होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार राजामौली के ‘बाहुबली’ और संजय लीला भंसाली के ‘देवदासट से भी काफी बड़ा होने वाला है एसएस राजामौली की फिल्म का ये सॉन्ग. कई एकड़ में फैले क्षेत्र में इस गाने की शूटिंग की जाएगी. गाने में परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट के कपड़े ही लगभग एक करोड़ रुपए के हैं. अब गाने से जुड़ी इन खबरों में कितनी सच्चाई है और ये गाना इतना खास क्यों है, यो तो समय आने पर ही पता चलेगा.
आलिया भट्ट (Alia Bhat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी नज़र आने वाली है. इसके अलावा वो पहली बार अपने ब्यॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…