इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फिल्म काफी बड़ी बजट की होने वाली है. फिलहाल राजामौली की इस फिल्म के एक गाने को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म है. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ के एक गाने को शूट करने में करोड़ों रुपए खर्च होने वाले हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल कुछ महीने पहले फिल्म के एक गाने को लेकर ये खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म के उस गाने का हिस्सा होने वाली हैं, जो कि इंडियन सिनेमा का सबसे ज्यादा महंगा गाना होने वाला है. पहले इस गाने को लेकर खबर ये थी कि निर्देशक एसएस राजामौली फिल्म के लिए एक गाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसे बनाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लेकिन अब खबर ये है कि ये 3 करोड़ लागत को पार कर 6 करोड़ हो गया है. अब फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग को बनाने में 6 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ के उस स्पेशल गाने में आलिया भट्ट के साथ जूनियर NTR और राम चरण भी नज़र आएंगे. पिछले कुछ समय से इस गाने पर डांस का अभ्यास चल रहा है.
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ का ये गाना अब तक भारत में फिल्माया जाने वाला सबसे महंगा गाना होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार राजामौली के ‘बाहुबली’ और संजय लीला भंसाली के ‘देवदासट से भी काफी बड़ा होने वाला है एसएस राजामौली की फिल्म का ये सॉन्ग. कई एकड़ में फैले क्षेत्र में इस गाने की शूटिंग की जाएगी. गाने में परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट के कपड़े ही लगभग एक करोड़ रुपए के हैं. अब गाने से जुड़ी इन खबरों में कितनी सच्चाई है और ये गाना इतना खास क्यों है, यो तो समय आने पर ही पता चलेगा.
आलिया भट्ट (Alia Bhat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी नज़र आने वाली है. इसके अलावा वो पहली बार अपने ब्यॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…