Categories: FILMEntertainment

OMG: फिल्म ‘RRR’ के एक गाने को बनाने में लगेंगे इतने करोड़, जानकर दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे आप (OMG: It Will Take So Many Crores To Make A Song Of The Film ‘RRR’, Knowing You Will Press Your Fingers Under Your Teeth)

इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फिल्म काफी बड़ी बजट की होने वाली है. फिलहाल राजामौली की इस फिल्म के एक गाने को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म है. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ के एक गाने को शूट करने में करोड़ों रुपए खर्च होने वाले हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल कुछ महीने पहले फिल्म के एक गाने को लेकर ये खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म के उस गाने का हिस्सा होने वाली हैं, जो कि इंडियन सिनेमा का सबसे ज्यादा महंगा गाना होने वाला है. पहले इस गाने को लेकर खबर ये थी कि निर्देशक एसएस राजामौली फिल्म के लिए एक गाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसे बनाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लेकिन अब खबर ये है कि ये 3 करोड़ लागत को पार कर 6 करोड़ हो गया है. अब फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग को बनाने में 6 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से आया आलिया भट्ट का लुक, इस खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र (Alia Bhatt’s Stunning Look In Rocky & Rani Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ के उस स्पेशल गाने में आलिया भट्ट के साथ जूनियर NTR और राम चरण भी नज़र आएंगे. पिछले कुछ समय से इस गाने पर डांस का अभ्यास चल रहा है.

ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘RRR’ का ये गाना अब तक भारत में फिल्माया जाने वाला सबसे महंगा गाना होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार राजामौली के ‘बाहुबली’ और संजय लीला भंसाली के ‘देवदासट से भी काफी बड़ा होने वाला है एसएस राजामौली की फिल्म का ये सॉन्ग. कई एकड़ में फैले क्षेत्र में इस गाने की शूटिंग की जाएगी. गाने में परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट के कपड़े ही लगभग एक करोड़ रुपए के हैं. अब गाने से जुड़ी इन खबरों में कितनी सच्चाई है और ये गाना इतना खास क्यों है, यो तो समय आने पर ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट (Alia Bhat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी नज़र आने वाली है. इसके अलावा वो पहली बार अपने ब्यॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

Khushbu Singh

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025
© Merisaheli