पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह जाने-माने लेखक व कवि प्रसून जोशी को CBFC का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विट करके प्रसून जोशी को बधाई दी. प्रसून की नियुक्ति के संबंध में अभी तक विस्तृत जानकारी प्रदान नहीं की गई है, क्योंकि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें पद से हटाने का कोई प्रमुख कारण नहीं बताया, लेकिन काफी दिनों से निहलानी को हटाने की बातें चल रही थीं. सुनने में आया है कि निहालनी को इसलिए भी बर्खास्त किया गया, क्योंकि उन्होंने आपातकाल पर आधारित मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार को पास करने में भी रोड़े अटकाए थे. गौरतलब है कि निहलानी का तीन वर्ष का कार्यकाल जनवरी 2018 में पूरा होनेवाला था.
फिल्म मेकर्स प्रकाश क्षा, मधुर भंडारकर इत्यादि को सेंसर बोर्ड चीफ़ के पद की दौड़ में थे, लेकिन सभी अफवाहों को विराम लगाते हुए इस पद पर प्रसून जोशी कोे नियुक्त किया गया. इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए अनुभवी अभिनेता रजा मुराद ने कहा, “जो भी निर्णय लिया गया है, इंडस्ट्री उसका स्वागत करती है. निहालानी ने कार्यकाल में प्रोड्यूर्स घुटन महसूस कर रहे थे. मेरे हिसाब से मिस्टर जोशी को अप्रोच करना ज़्यादा आसान होगा.” सुनने में आया है कि विद्या बालन सेंसर बोर्ड की सदस्य होंगी.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यू: ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ देगी एक ज़रूरी संदेश
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…