Categories: FILMTVEntertainment

पंकज त्रिपाठी के प्रेम पत्र लिखने का अंदाज़ था निराला, खुलेआम किया था प्यार का इकरार (Pankaj Tripathi’s Style Of Writing Love Letters Was Unique, Had Openly Confessed To Love)

टीवी रियालिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन चल रहा है और हर सीजन की तरह इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जलवा बदस्तूर जारी है. उनके सामने हॉट सीट पर कोई आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी हर किसी के साथ बिग बी का दोस्ताना रवैया काबिले तारीफ होता है. सबके साथ वो प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में चर्चा करते हैं, जिससे गेम खेलने का मजा दुगुना हो जाता है. ऐसे में शो का नया प्रोमो आ गया है, जिसमें जाने माने बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) नज़र आ रहे हैं. वैसे तो उनका हर प्रोमो मज़ेदार है. लेकिन इस प्रोमो की बातें थोड़ी ज्यादा ही दिलचस्प है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक प्रोमो में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी पत्नी से जुड़े इमोशनल और दिलच्सप किस्से शेयर करते हैं तो वहीं प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) ने भी अपनी पत्नी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया. दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से पूछते हैं कि, “अपने निजी जीवन में आपने कभी प्रेम पत्र लिखा हो…पंकज जी” बिग बी के इस सवाल पर पहले तो पंकड त्रिपाठी सोचने लग जाते हैं और फिर कहते हैं “एक सांकेतिक प्रेम पत्र लिखा था. आप पूछेंगे अब सांकेतिक क्या है?” इसपर बिग बी ने कहा, “जी जी”

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप, बिग बी ने खुद शेयर की थ्रोबैक फोटो (You Will Go Crazy Seeing The Pictures Of Amitabh Bachchan’s Modeling Days, Big B Himself Shared The Throwback Photo)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने इसपर कहा कि, “जिसको समझना है समझ ले बाकी ना समझें” पंकज त्रिपाठी के इस जवाब पर वहां मौजूद हर कोई ठहाके मार-मार के हंसने लगता है. दरअसल उन्होंने ओपन लेटर लिखकर भेजा था, जिसमें उन्होंने अलग ही अंदाज में अपना प्यार जताया था, वो भी खुलेआम, लेकिन उसे कोई समझ भी नहीं पाया. आप खुद ही सुनिये एक्टर का वो दिलचस्प किस्सा-

ये भी पढ़ें : KBC: जैकी श्रॉफ ने बताया कहां से सीखी भीडू भाषा, जवाब सुन चौंक गए बिग बी (KBC: Jackie Shroff Told From Where He Learned The ‘Bhidu’ Language, Big B Was Shoked To Hear The Answer)

इसके अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) का एक और प्रोमो काफी वा/रल हुआ, जिसमें वो दोनों शो में जाने से डरते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन खुद बैकस्टेज आकर उन्हें बुलाते हैं और तब जाकर वो स्टेज पर जाते हैं.

ये भी पढ़ें : जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट, बिग बी बोले- शो बंद कीजिए (When The Contestant Flirted With Amitabh Bachchan In KBC 13, Big B Said- Stop The Show)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ-साथ प्रतीक गांधी ने भी अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की. बिग बी ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दीवार’ के डायलॉग भी उनसे बुलवाए. आने वाले इस एपिसोड के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन पूरी एक्साइटमेंट और एनर्जी के साथ शो को होस्ट कर रहे हैं, जिसकी हर कोई तारीफ तरके नहीं थक रहा है.

ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि, इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पैर की उंगली फ्रैक्चर हो रखी है, बावजूद इसके वो शो को पूरी सिद्दत से शूट कर रहे हैं और कमाल की बात तो ये है, कि उनके गर्मजोशी में तनिक भी फर्क नहीं है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli