- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में क...
Home » जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 ...
जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट, बिग बी बोले- शो बंद कीजिए (When The Contestant Flirted With Amitabh Bachchan In KBC 13, Big B Said- Stop The Show)

टीवी इंडस्ट्री में रियलिटी शोज का बोलबाला लोगों के काफी सर चढ़कर बोलता है. खासकर जब बात हो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़ति की’ तब तो शो और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है. हो भी क्यों ना आखिरकार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शख्सियत है ही ऐसी, कि हर इंसान उनका कायल है. बिग बी के बोलने का अंदाज़ हो या फिर मस्ती करने की उनकी अदा हो. उनकी हर बात पर फैंस का दिल फिदा है. ऐसे में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक फैन उनके सामने आईं और उनसे फ्लर्ट करने लगी तो उसपर महानायक के अंदाज़ ने हर किसी का दिल जीत लिया.
इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी जगत में छाया हुआ है. शो में आए सभी कंटेस्टेस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ बातचीत करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहता है. कोई अपनी ज़िंदगी से जुड़े हर अच्छे-बुरे पल की बातें शेयर करता है, तो कोई मस्ती करते हुए नज़र आता है और मेगास्टार हर किसी के रंग में रंग जाते हैं. अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती दिख रही हैं.
शो के नए प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि नम्रता शाह (Namrata Shah) नाम की एक कंटेस्टेंट के साथ बिग बी चाय पर जाने की बात कर रहे हैं. वो शो के प्रोड्यूसर्स से शो को कुछ देर के लिए बंद करने की बात कहते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उस कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं. अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं, “आप बहुत संदर लग रही हैं और आपने जो गले में पहन रखा है वो तो बेहद सुंदर है.”
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जब कंटेंस्टेंट की तारीफ की तो उसपर नम्रता शाह बिग बी से फ्लर्ट करते हुए कहती हैं, “सर क्या मैं आपको अमित जी कहकर बुला सकती हूं?” उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, “आप सिर्फ हमें अमित बोलिए.” इसके बाद अमिताभ बच्चन मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं कि, “प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है.”
वहीं शो के एक अन्य प्रोमो में नम्रता शाह एक गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. जब वो घूम-घूम कर डांस करती हैं तो उसपर अमिताभ बच्चन कहते है कि “इतनी बार घूमकर भी चक्कर नहीं आते क्या?” तब नम्रता कहती हैं, “जब नज़र एक जगह टिकी हो तो चक्कर नहीं आते.” प्रोमो को देखने के बाद ऑडियंस का शो को लेकर इंतज़ार और बेसब्र हो गया है. क्योंकि ये अपकमिंग शो वाकई में मज़ेदार होने वाला जो है.