सिंगर और बिग बॉस-14 के रनर अप राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस ने इसी साल 16 जुलाई को सात फेरे लिए थे, लेकिन कपल को हनीमून परजाने का मौका नहीं मिला. इसका कारण था कि शादी के बाद राहुल और दिशा दोनों ही अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हो गए. और शादी के 2 महीने बाद कपल हनीमून मनाने के लिए मालदीव्स रवाना हो गया है. कपल को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार टेलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं. नेशनल टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस-14 में राहुल द्वारा दिशा को परपोज़ किए जाने के बाद से कपल लाइम लाइट में आया बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से दोनों ने अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की और अपने रिश्ते को खूबसूरत नाम देने के लिए राहुल और दिशा इसी साल 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए.
तब से कपल की पॉपुलैरिटी और भी बाद गई. कपल के संगीत सेरेमनी, हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं.
शादी के बाद दोनों अपने प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हो गए. और कपल को हनीमून पर जाने का वक्त ही नहीं मिल पाया.
अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के बाद आखिरकार कपल हनीमून सेलेब्रेट करने के लिए मालदीव्स रवाना हो गया है. यह समय दिशूल के डबल सेलिब्रेशन का है.
बता दें कि 23 सितम्बर को राहुल वैद्य का जन्मदिन है और वे 34 साल के हो जाएंगे. इस बार कपल का प्लान बीच डेस्टिनेशन पर बर्थडे सेलेब्रेट करने का है.
इसी अवसर पर कपल को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ब्लैक कलर का आउटफिट पहने हुए और खुले बालों में दिशा बेहद प्यारी लग रही थी.
एक्ट्रेस ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहने हुए दिखाई दी. और यलो बैग के साथ दिशा ने अपने लुक को कम्पलीट किया. वहीँ राहुल लेटेस्ट स्टाइल वाले एथेलीस्योर वियर में नज़र आए. एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहने कपल ने जमकर पपराजियों को पोज़ दिए.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो बता दें कि टीवी एक्ट्रेस दिशा इन दिनों शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं-2′ में दिखाई दे रही हैं. उनके इस शो को दर्शकों का पॉजिटिव और अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. नकुल मेहता के साथ उनकी कैमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं.वहीँ दूसरी तरफ राहुल पॉपुलर शो “खतरों के खिलाड़ी-11’ में दिखाई दिए थे.
राहुल और दिशा ने हाल ही में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन किया था और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…