आजकल बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके इस जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को न केवल बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस द्वारा सहारा जा रहा है, बल्कि हॉलीवुड एक्टर और रेसलर रेसलर जॉन सीना को उनका यह नया लुक बेहद पसंद आया है. उन्होंने अरशद के जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी दिनों अपनी फिटनेस की तरफ कड़ी ध्यान दे रहे हैं. आजकल अपना अधिकतर समय अपनी बॉडी को शेप में लाने में बिजी हैं. हाल ही में अरशद वारसी ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर के इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस में जिज्ञासा हैं कि उनका नेक्स्ट प्रोजेक्ट क्या है. एक्टर के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
अरशद ने 2 तस्वीरों का कोलाज बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. इस तस्वीर में वे कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अपनी मसल्स को दिखा रहे हैं. उनके इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने WWE के रेसलर जॉन सीना का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रेसलर जॉन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल अरशद वारसी की जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें अरशद वारसी काफी फिट लुक में दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को जॉन ने बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है. जॉन द्वारा अरशद की तस्वीर को करने से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे भी अरशद के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन प्रभावित हैं. बता दें कि इससे पहले जॉन सीना ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर उनकी तस्वीर शेयर की थी.
और भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने पहली बार दिखाया बेटे अव्यान का चेहरा, लिखा- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है (Dia Mirza shares first photo of son Avyaan, writes- Our story has only just begun)
अरशद वारसी ने इसी को रिट्वीट करते हुए और अपना एक्साइटमेंट दिखते हुए लिखा, "जॉन सीना ने मेरी फोटो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है... और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं."
पिछली बार जब अरशद ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की थी, तब अरशद ने लिखा था, "अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है, अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शेप में आने के लिए...'' एक्टर का ये बदला हुआ ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आशीष चौधरी, रणवीर सिंह समेत फैंस ने उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं है सर जी.'
पिछली बार जब अरशद ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की थी, तब अरशद ने लिखा था, "अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है, अपने अगले प्रोजेक्ट को शेप देने के लिए." सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स उनकी बॉडी की तुलना जॉन सीना की बॉडी से कर रहे हैं.