Close

बेटे एंड्रियास के दूसरे बर्थडे पर एमी जैक्सन ने शेयर की बेबी बॉय की खूबसूरत अनदेखी तस्वीर, लिखा- दिल को छू लेने वाला नोट! (On The Occasion Of Her Son’s Birthday Amy Jackson Shared An Adorable Unseen Photo Of Andreas, Actress Writes A Heartfelt Note)

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बेटे एंड्रियास के जन्मदिन के अवसर पर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर क्यूट फोटो शेयर की है. बेबी बॉय की प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल को पिघलाने वाला नोट भी लिखा है.

"एक दीवाना था, "सिंह इज ब्लिंग' और तूतक- तूतक तूतिया' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस एमी जैक्सन का बेटा 2 साल का हो गया है. बेबी बॉय के बर्थडे के ओकेज़न पर एक्ट्रेस ने बेहद प्यारी और अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Amy Jackson

एमी के बेटे एंड्रियास का जन्म 17 सितंबर, 2019 को हुआ था, तब से लेकर आज तक एक्ट्रेस अपने बेबी बॉय की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

बेटे के दूसरे जन्मदिन पर एमी जैक्सन ने एंड्रियास की अनदेखी और प्यारी सी तस्वीर  शेयर करते हुए, साथ में एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरे प्यारे बेटे आप दो साल के हो गए हो, मेरे पास शब्द नहीं है आपके बारे में कुछ कहने के लिए, कि आप मेरे लिए कितने स्पेशल हो. मैं बहुत ही खुशकिस्मत हूं कि मैं तुम्हारी मम्मी बनी हूं. खुशियों के साथ दूसरे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे बेटे! आप लिटिल मैन की तरह  धीरे-धीरे बढ़ रहे हो!

और भी पढें: #Viral Video: मालदीव्स ट्रिप के दौरान सारा अली खान ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो, ब्लू एंड वाइट बिकिनी में एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया सेक्सी फिगर (Sara Ali Khan Shares A Video From Her Maldives Trip, Actress Flaunts Sexy Figure In Blue And White Bikini)

बेटे के फर्स्ट बर्थडे के अवसर पर 'सिंह इज ब्लिंग' एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा था. और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. "मेरा बियर कब (बेबी बॉय) 1  साल का हो गया है.और हम हमने बेटे के फर्स्ट बर्थडे का जश्न मनाने के लिए यहां पर उगाए गए ब्रिटिश फूलों और पौधों से डेकोरेट की गई खूबसूरत गार्डन पार्टी होस्ट की है. टीम को बहुत-बहुत प्यार और आभार, जिसने इस बर्थडे पार्टी को शानदार और जीवंत बनाने मदद की.

बता दें कि एमी जैक्सन ने 2015  में घोषणा की थी कि वे इंग्लिश-साइप्रियात बिज़नेसमैन के बेटे और होटल के मालिक जॉर्ज पायनिटू को डेट कर रही हैं.

जॉर्ज पायनिटू ने 2019 में एमी को प्रपोज़ किया था. बाद में एमी ने इंस्टाग्राम से अपने मंगेतर की तस्वीरों को हटा दी. जिससे उनके ब्रेकअप की अफवाहें  फैलने लगी थी.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो बता दें कि एमी जैक्सन आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘तूतक-तूतक तूतिया’ में नज़र आई थी.

देखें एमी जैक्सन के बेटे की कुछ और क्यूट तस्वीरें-

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढें: दीया मिर्जा ने पहली बार दिखाया बेटे अव्यान का चेहरा, लिखा- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है (Dia Mirza shares first photo of son Avyaan, writes- Our story has only just begun)

Share this article