Entertainment

राहुल वैद्य ने दिशा परमार के लिए रखा ग्रैंड बेबी शॉवर फंक्शन, गोद भराई में पति संग दिल खोलकर झूमीं दिशा, देखें फोटोज़ (Rahul Vaidya hosts grand Baby Shower for Disha Parmar, Disha flaunts Pregnancy Glow in purple dress, See PICS)

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress) सीरियल में प्रिया का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दिशा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. अपने पहले बच्चे को लेकर राहुल और दिशा दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं. मॉम टू बी दिशा परमार (Mom to be Disha Parmar) लगातार बेबी बंप फ्लांट (Disha Parmar flaunts baby bump)करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

अब बीती रात दिशा परमार का बेबी शावर फंक्शन (Rahul Vaidya-Disha Parmar Baby Shower Ceremony) किया गया, जिसकी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दिशा परमार अपने बेबी शॉवर में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लैवेंडर रंग का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना था, जिसमें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वे बेहद प्यारी लग रही थीं. दिशा ने अपने लुक को सिंपल रखा था. डैंगलिंग ईयरिंग्स, शिमरी आई शैडो, ग्लॉसी न्यूड लिप्स में वो स्टनिंग लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.

वहीं प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट में राहुल वैद्य भी डैशिंग लग रहे थे. पैरेंट्स बनने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

बेबी शॉवर के दौरान दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पैपराजी को हैप्पी पोज भी दिए.

बेबी शावर के लिए वेन्यू को कलरफुल बलून्स के साथ बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया था. बैकग्राउंड में एक स्टैंडी भी लगी हुई है जिस पर लिखा है. “दिशूल की बेबी शावर में आपका स्वागत है.”

इस मौके पर दिशा और राहुल ने साथ में एक यूनिक केक कट किया. इस टू-टियर केक पर दो बेबीज एक बॉय और एक गर्ल बने हुए थे और उनके हाथों में बैलून्स थे. इस केक पर दिशूल बेबी केक लिखा हुआ था. केक कट करते वक्त दोनों की खुशी देखने लायक थी.

केक कटिंग सेरेमनी के बाद कपल ने अपने दोस्तों के साथ जमकर एंजॉय किया. राहुल और दिशा ने डांस फ्लोर पर खूब भी धमाल मचाया. दोनों का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दिशा के बेबी शावर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दिशा की खूबसूरती से फैंस की नजरें हट ही नहीं रही हैं. अब बस हर किसी को एक्ट्रेस की तरफ से गुडन्यूज सुनने का बेसब्री से इंतजार है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli