‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress) सीरियल में प्रिया का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दिशा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. अपने पहले बच्चे को लेकर राहुल और दिशा दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं. मॉम टू बी दिशा परमार (Mom to be Disha Parmar) लगातार बेबी बंप फ्लांट (Disha Parmar flaunts baby bump)करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
अब बीती रात दिशा परमार का बेबी शावर फंक्शन (Rahul Vaidya-Disha Parmar Baby Shower Ceremony) किया गया, जिसकी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दिशा परमार अपने बेबी शॉवर में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लैवेंडर रंग का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना था, जिसमें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वे बेहद प्यारी लग रही थीं. दिशा ने अपने लुक को सिंपल रखा था. डैंगलिंग ईयरिंग्स, शिमरी आई शैडो, ग्लॉसी न्यूड लिप्स में वो स्टनिंग लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.
वहीं प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट में राहुल वैद्य भी डैशिंग लग रहे थे. पैरेंट्स बनने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.
बेबी शॉवर के दौरान दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पैपराजी को हैप्पी पोज भी दिए.
बेबी शावर के लिए वेन्यू को कलरफुल बलून्स के साथ बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया था. बैकग्राउंड में एक स्टैंडी भी लगी हुई है जिस पर लिखा है. “दिशूल की बेबी शावर में आपका स्वागत है.”
इस मौके पर दिशा और राहुल ने साथ में एक यूनिक केक कट किया. इस टू-टियर केक पर दो बेबीज एक बॉय और एक गर्ल बने हुए थे और उनके हाथों में बैलून्स थे. इस केक पर दिशूल बेबी केक लिखा हुआ था. केक कट करते वक्त दोनों की खुशी देखने लायक थी.
केक कटिंग सेरेमनी के बाद कपल ने अपने दोस्तों के साथ जमकर एंजॉय किया. राहुल और दिशा ने डांस फ्लोर पर खूब भी धमाल मचाया. दोनों का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दिशा के बेबी शावर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दिशा की खूबसूरती से फैंस की नजरें हट ही नहीं रही हैं. अब बस हर किसी को एक्ट्रेस की तरफ से गुडन्यूज सुनने का बेसब्री से इंतजार है.
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…