Entertainment

राहुल वैद्य ने दिशा परमार के बेबी बंप को किया किस, होनेवाले बेबी पर लुटाया खूब सारा प्यार,  दिशा जल्दी ही देनेवाली हैं बच्चे को जन्म (Rahul Vaidya Kisses Disha Parmar’s Bare Baby Bump Ahead Of Delivery, Showers Love On Baby)

बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achche Lagte Hain 2) फेम एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. दोनों ही इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रहे हैं. दिशा प्रेग्नेंसी (Disha Parmar pregnancy) के लास्ट ट्राइमेस्टर में हैं और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में राहुल दिशा का पूरा ध्यान रख रहे हैं. 

दिशा परमार और राहुल वैद्य प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपडेट्स लगातार फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और वीडियोज व फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसपर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें  राहुल अपने होनेवाले बच्चे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

ये वीडियो दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिशा परमार बेबी बंप फ्लॉन्ट (Disha Parmar flaunts baby bump) करती नजर आ रही हैं और राहुल वैद्य दिशा के बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं. राहुल जैसे ही बेबी बंप पर किस करते हैं, वैसे ही दिशा के पेट पर एक बेबी का स्केच उभरता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- तुम्हारे पापा की तरफ से किस.

सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा के इस वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स दिशा का बेबी बंप देखकर कयास लगा रहे हैं कि उन्हें बेटा होगा या बेटी. एक यूजर ने लिखा- राहुल भाई तैयार हो जाओ. घर में लक्ष्मी आने वाली है. वहीं एक यूजर ने लिखा है – तुम्हारे घर दो दो मेहमान आनेवाले हैं. ट्विन बेबीज़. इसके अलावा कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी पोस्ट कर कपल के प्रति प्यार जताया है. 

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने  16 जुलाई 2021 को शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. राहुल बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट थे और दिशा की शो में गेस्ट एंट्री हुई थी. इसी शो के दौरान दोनों करीब आए थे और शो में ही राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था. दिशा ने राहुल के प्रपोजल को हां कह दिया था, जिसके बाद दोनो शादी के बंधन में बंध गए थे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli