बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achche Lagte Hain 2) फेम एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. दोनों ही इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रहे हैं. दिशा प्रेग्नेंसी (Disha Parmar pregnancy) के लास्ट ट्राइमेस्टर में हैं और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में राहुल दिशा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
दिशा परमार और राहुल वैद्य प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपडेट्स लगातार फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और वीडियोज व फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसपर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल अपने होनेवाले बच्चे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिशा परमार बेबी बंप फ्लॉन्ट (Disha Parmar flaunts baby bump) करती नजर आ रही हैं और राहुल वैद्य दिशा के बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं. राहुल जैसे ही बेबी बंप पर किस करते हैं, वैसे ही दिशा के पेट पर एक बेबी का स्केच उभरता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- तुम्हारे पापा की तरफ से किस.
सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा के इस वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स दिशा का बेबी बंप देखकर कयास लगा रहे हैं कि उन्हें बेटा होगा या बेटी. एक यूजर ने लिखा- राहुल भाई तैयार हो जाओ. घर में लक्ष्मी आने वाली है. वहीं एक यूजर ने लिखा है – तुम्हारे घर दो दो मेहमान आनेवाले हैं. ट्विन बेबीज़. इसके अलावा कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी पोस्ट कर कपल के प्रति प्यार जताया है.
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई 2021 को शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. राहुल बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट थे और दिशा की शो में गेस्ट एंट्री हुई थी. इसी शो के दौरान दोनों करीब आए थे और शो में ही राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था. दिशा ने राहुल के प्रपोजल को हां कह दिया था, जिसके बाद दोनो शादी के बंधन में बंध गए थे.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…