पिछले कुछ दिनों से टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अलग ही वजह से सुर्खियों में था. शो में काम के रही मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी और राज अंदकत यानी टप्पू के अफ़ेयर की खबर जंगल में आग की तरह फैली. इस पर काफ़ी मीम भी बने और हिट हुए. मुनमुन उम्र में भी राज से नौ साल बड़ी हैं और सब बड़े हैरान थे कि आख़िर ये मामला क्या है?
दोनों एक्टर्स भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे इसलिए इस खबर को और हवा मिली लेकिन अब मुनमुन ने भी और राज ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को लताड़ा है. राज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- वो सभी जो मेरे लगातार मेरे बारे में लिख रहे हैं, उन परिणामों के बारे में सोचें ज़रा जो आपकी झूठी और बनाई हुई कहानियों के कारण मेरे जीवन में हो सकते हैं और वो भी मेरी ज़िंदगी पर बिना मेरी सहमति के. वो सभी रचनात्मक लोग कृपा करके अपनी रचनात्मकता को कहीं और मोड़ें, दूसरी दिशा दें ये आपके लिए मददगार होगा. भगवान उन्हें सदबुद्धि दे और उनकी रक्षा करे ??
इससे पहले मुनमुन ने काफ़ी नाराज़गी जताई और कहा कि आपके इस तरह के भद्दे मज़ाक़ से किसी का मेंटल ब्रेकडाउन भी हो सकता है, दूसरी ओर मुनमुन ने उन लोगों को भी फटकार लगाई जो कमेंट बॉक्स में उन्हें भद्दे कमेंट लिख रहे थे. मुनमुन ने कहा कि आप लोगों से कुछ अच्छे की उम्मीद थी…
अब दोनों ही एक्टर्स ने ये साफ़ कर दिया है तो इस तरह की अफ़वाहों पर विराम लगना चाहिए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…