Categories: FILMEntertainment

रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट (Ranbir Kapoor And His Love Affairs: Ranbir Kapoor Dated These 7 Bollywood Actresses)

कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं रणबीर कपूर. बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट. असल में रणबीर कपूर की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर इन हीरोइनों के साथ था.

रणबीर कपूर और सोनम कपूर
सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था और इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से सोनम का पहला अफेयर माना जाता है. दोनों का अफेयर इसी फिल्म के दौरान सुर्खियों में आया था. सोनम ने ‘कॉफी विद करण’ शो में खुद रणबीर से अपने अफेयर की बात स्वीकार की थी, लेकिन कहा जाता है रणबीर ने दीपिका के लिए सोनम को डिच कर दिया था.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का अफेयर जगजाहिर है. रणबीर कपूर के प्यार में दीपिका इतनी पागल थी कि एक्टर के नाम का टैटू तक बनवा लिया था. फिर अपनी फितरत से मजबूर रणबीर कपूर का दिल कैटरीना कैफ पर आ गया, लेकिन दीपिका को इस ब्रेकअप के दर्द से उबरने में काफी समय लगा.

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
रणबीर ने कैटरीना के लिए दीपिका को छोड़ दिया था और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे, लेकिन इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था. उस समय खबरें ये भी थी कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका और दोनों अलग हो गए.

यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Bollywood Actress Sara Ali Khan)

रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों के अफेयर की ख़बरें सुर्ख़ियों में थी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही इनका ब्रेकअप हो गया.

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ के दौरान हुई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मीडिया में खूब छपी, लेकिन जल्दी ही इनका भी ब्रेकअप हो गया. अच्छी बात ये है कि ब्रेकअप के बाद भी रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अच्छे दोस्त बने रहे.

रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक
रणबीर कपूर का अफेयर ‘जस्ट मोहब्बत’ टीवी सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट रही अवंतिका मलिक से भी रहा है, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और अवंतिका ने आमिर खान के भांजे इमरान खान से शादी कर ली.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. खबर ये भी है कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं. आजकल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर एक साथ नज़र आते हैं. लगता है, इस बार रणबीर कपूर प्यार के मामले में संजीदा हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

बता दें कि रणबीर कपूर का नाम जैकलीन फर्नाडीज़, नोरा फतेही, अमीषा पटेल जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा है. इसके अलावा रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी जुड़ा था. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं, लेकिन इस बार आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर सीरियस नज़र आ रहे हैं. इनके फैन्स भी इस क्यूट कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli