बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस नीतू सिंह आज अपना 64वां जन्मदिन अपने दोनों बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के सतह इटली में मना रही हैं. रणबीर कपूर अपनी मम्मी और दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए इटली पहुंचे हुए हैं. हालांकि आलिया भट्ट नन्ही बेटी राहा के साथ वापिस इंडिया लौट आई है.
नीतू सिंह के बर्थडे के मौके पर उनके साथ उनके जवाई भारत सैनी और नातिन समारा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. लेकिन रणबीर कपूर की वाइफ और पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस सेलिब्रेशन को मिस किया. नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. शेयर की गई फ़ोटो में रेड ऑउटफिट और ब्लैक सैंडल में चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. रणबीर और रिद्धिमा अपनी मम्मी के पीछे खड़े है और समारा अपने पापा के साथ खड़ी हैं.
इस खूबसूरत फ़ोटो को शेयर करते हुई नीतू सिंह ने नोट लिखा है. इस नोट में नीतू सिंह ने लिखा है कि अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर उन्होंने बहू आलिया और नातिन राहा को मिस किया. नीतू सिंह की इस पोस्ट पर बहू आलिया ने अपना रिएक्शन दिया है. और लिखा- लव यू (साथ मे रेड कलर वाले इमोजी भी बनाए हैं.
नीतू सिंह की समधन सोनी राजदान ने भी हैप्पी बर्थडे,आपका दिन अच्छा हो, लोड्स ऑफ लव लिखकर उन्हें विश किया है.
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सास नीतू सिंह की ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा है- हैप्पी बर्थडे क्वीन, लव यू सो मच.
बेटी रिद्धिमा ने भी अपनी मॉम को बर्थडे विश करते हुई सेम फ़ोटो शेयर की और लिखा- हैप्पी बर्थडे मां, हम आपके प्रशंसक है आप हमारी बैक बोर्न है और इस मौके पर आलिया और राहा को बहुत मिस किया. करीना और सारा अली खान ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते नीतू सिंह को बर्थडे विश किया.
वरुण धवन की 'सिटाडेल- हनी बनी' के एक्शन रोमांचित करने के साथ सस्पेंस भी क्रिएट…
तुम्हाला खरंच सांगतो. परतपरत सांगतो. मी गोंधळेकर आहे. मी गोंधळ घालतो आणि मी असेच गोंधळ…
ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वो अपनी लाइफस्टाइल,…
बॉलीवूडच्या टॉप अभिनेत्रींमध्ये करीना कपूर खानच्या नावाचा समावेश होतो, ज्यांनी आपल्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक ब्लॉकबस्टर…
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत…
अल्लू अर्जुनच्या ‘पुष्पा २’च्या प्रदर्शनाची तारीख अखेर जाहीर झाली आहे. सुकुमार दिग्दर्शित ‘पुष्पा: द रूल’…