रणबीर कपूर बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. हैंडसम हंक रणबीर के काम के चलते उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. बेशक एक्टर कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ा आपको जानकर ये बेहद अचंभा होने वाला है कि बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बनने के लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली से बहुत मार खाई है और ये सिलसिला काफी लंबा चला था, जिसके बारे में खुद रणबीर ने खुलासा किया था.
काम के बदले में एसएलबी ने दी मार – रणबीर कपूर को आज हर बड़ा फिल्म मेकर अपनी फिल्म में लेना चाहता है, लेकिन करियर के शुरुआत में एक्टर को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी टॉर्चर होना पड़ा था. रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म मेकर्स में से एक संजय लीला भंसाली पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. रणबीर ने बताया था जब वो एक्टिंग में आने से पहले संजय लीला की फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए उन्हें असिस्ट कर रहे थे तब संजय उनसे काफी काम कराते थे, जबकि रणबीर के मुताबिक वो काफी काफी मेहनत कर रहे थे.
एक्टर ने बताया था कि, “संजय खूब काम कराने वालों में से हैं और मैं सेट पर हमेशा घुटनों पर ही रहता था. वो मुझे पीटते थे. एक समय के बाद ये बहुत ज्यादा हो गया और मुझे टॉर्चर की तरह महसूस होने लगा कि एक प्लॉइंट पर मुझे काम छोड़ना पड़ गया. काम करते हुए मुझे 10 या 11 महीने ही हुए थे और मेरी हालत ऐसी थी कि मैं ये नहीं कर सकता, ये मुझपर हावी हो रहा था. मुझे लगता है कि मैं बहुत सेंसिटिव और इमोशनल हूं और वो मुझे बहुत अच्छी तरह से जान गए थे और वो उसी चीज को लेकर पोक करते रहते थे. उन्होंने कुछ ज्यादा ही कर दिया था, जहां तक मेरी बात है तो मुझे लेकर वो पूरी तरह से सनक गए थे.”
संजय ने ही दिया डेब्यू का मौका – वैसे जो आपके ऊपर गुस्सा करे वो कहीं न कहीं आपको बेहद प्यार करता है. ऐसा ही कुछ रणबीर भी मानते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक तब संजय उनके प्रति कठोर थे, लेकिन वो उन्हें अपना गुरु मानते हैं और उनके करियर की पहली फिल्म ‘सवारियां’ देने के लिए हमेशा शुक्रगुजार हैं. रणबीर के मुताबिक संजय से उन्होंने एक्टिंग, डेडीकेशन और काफी कुछ सीखा है जो उनकी लाइफ में हमेशा काम आता है. उनकी गाली, मार आज उनके मजबूत इरादों के लिए ही थी शायद.
बता दें कि रणबीर कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘सांवरिया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं. उनके पास अयान मुखर्जी की ‘ब्रहमास्त्र’ है, जिसमें वो अपनी पत्नी आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगे. तो वहीं फिल्म शमशेरा रिलीज होने को तैयार है.
वरुण धवन जहां एक तरफ़ 'बॉर्डर 2' में अपने देशभक्ति के जज़्बे को दिखाएंगे, वहीं…
कोरियोग्राफर, मॉडल और बिग बॉस मराठी सीजन 2 (Bigg boss 2 Marathi winner) के विजेता…
आज के आधुनिक और अर्थप्रधान युग में रिश्ते रिस रिस कर घिस चुके हैं और…
पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग…
न जाने उस वक़्त मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई, "सुन लो सब. ख़बरदार…
पिछले दिनों सेलिब्रिटी कपल संग्राम सिंह और पायल रोहतगी (Celebrity Couple Sangram Singh And Payal…