Entertainment

‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ फेम रतन राजपूत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में किए शॉकिंग खुलासे, बताया ठुकरानी पड़ीं कई फिल्में, बोलीं – मुझे वजन बढ़ाने, कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया (Ratan Raajputh makes shocking revelations about South film industry, Says- I was asked to compromise’ , to put on some weight)


टीवी के फेमस शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ (TV show Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo) में लाली का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भले ही टेलीविजन से काफी लंबे समय से दूर हों, लेकिन अब भी वो पॉपुलर चेहरा हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. इन सबचे बीच रतन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ चौंकाने वाला खुलासे (Ratan Raajputh makes shocking revelations) किए हैं.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रतन राजपूत ने बताया कि जब वो टीवी कर रही थीं तो उन्हें साउथ की कई फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने सारे ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए और इसकी शॉकिंग वजह भी उन्होंने बताई. “मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बहुत सारे फोन आते थे और अच्छे डायरेक्टर्स फिल्म ऑफर करते थे. लेकिन वो कहते थे थोड़ा वजन बढ़ाओ, बहुत पतली हो. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं साउथ इंडस्ट्री के नॉर्म्स को जानती हूं. जब मैं उनसे पूछती कि कौन से नॉर्म्स हैं, तो वो मुझे वही नॉर्म्स बताते, जिनके बारे में हर कोई जानता है.”

रतन ने बताया, “साउथ से कॉल आता तो वे कहते, आप जानते हैं कि यहां समझौता करना बहुत आम बात है, डायरेक्टर्स, मेकर, लीड एक्टर और शायद डीओपी भी. मुझे नहीं करना था ये सब, तो मैंने उनसे कह दिया, मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है.” रतन ने कहा, कि यह सब केवल बॉलीवुड में होता है, ऐसा नहीं है, यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है.

रतन ने आगे कहा, “साउथ ने हमारे कल्चर को नजरअंदाज नहीं किया है. अब भी वे हमारे कपड़े, हमारे धर्म, हमारे रीति-रिवाजों और हर चीज का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि साउथ इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा है. मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक भी कॉल ऐसा नहीं आया है जहां मुझे ‘समझौता’ करने के लिए न कहा गया हो.”

बता दें कि रतन राजपूत को 2009 में आए टीवी शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली का रोल प्ले कर पॉपुलैरिटी मिली थी. वो सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7)की कंटेस्टेंट भी थीं. इसके अलावा, उन्होंने‘महाभारत’, ‘संतोषी मां, ‘ विघ्नहर्ता गणेश, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ जैसे और भी कई टीवी शो में काम किया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli