टीवी के फेमस शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ (TV show Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo) में लाली का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भले ही टेलीविजन से काफी लंबे समय से दूर हों, लेकिन अब भी वो पॉपुलर चेहरा हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. इन सबचे बीच रतन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ चौंकाने वाला खुलासे (Ratan Raajputh makes shocking revelations) किए हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रतन राजपूत ने बताया कि जब वो टीवी कर रही थीं तो उन्हें साउथ की कई फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने सारे ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए और इसकी शॉकिंग वजह भी उन्होंने बताई. “मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बहुत सारे फोन आते थे और अच्छे डायरेक्टर्स फिल्म ऑफर करते थे. लेकिन वो कहते थे थोड़ा वजन बढ़ाओ, बहुत पतली हो. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं साउथ इंडस्ट्री के नॉर्म्स को जानती हूं. जब मैं उनसे पूछती कि कौन से नॉर्म्स हैं, तो वो मुझे वही नॉर्म्स बताते, जिनके बारे में हर कोई जानता है.”
रतन ने बताया, “साउथ से कॉल आता तो वे कहते, आप जानते हैं कि यहां समझौता करना बहुत आम बात है, डायरेक्टर्स, मेकर, लीड एक्टर और शायद डीओपी भी. मुझे नहीं करना था ये सब, तो मैंने उनसे कह दिया, मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है.” रतन ने कहा, कि यह सब केवल बॉलीवुड में होता है, ऐसा नहीं है, यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है.
रतन ने आगे कहा, “साउथ ने हमारे कल्चर को नजरअंदाज नहीं किया है. अब भी वे हमारे कपड़े, हमारे धर्म, हमारे रीति-रिवाजों और हर चीज का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि साउथ इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा है. मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक भी कॉल ऐसा नहीं आया है जहां मुझे ‘समझौता’ करने के लिए न कहा गया हो.”
बता दें कि रतन राजपूत को 2009 में आए टीवी शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली का रोल प्ले कर पॉपुलैरिटी मिली थी. वो सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7)की कंटेस्टेंट भी थीं. इसके अलावा, उन्होंने‘महाभारत’, ‘संतोषी मां, ‘ विघ्नहर्ता गणेश, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ जैसे और भी कई टीवी शो में काम किया.
आजकल जिसे देखिए, वह जल्दबाज़ी में नजर आता है. व्यस्तता का आलम यह है कि…
बिग बॉस मराठी'चा आजचा भाग खूप विशेष असणार आहे. 'बिग बॉस मराठी'चा सध्या शेवटचा आठवडा…
बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस को आज भी उनकी पर्सनल लाइफ और…
त्यांनी दचकून आजूबाजूला पाहिलं! कुणीच नव्हतं! मग आत्ता कण्हलं ते कोण? काहीतरी भास झाला असावा.…
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) को गोली (Gun Shoot) लगने की खबर सुनकर कृष्णा अभिषेक की…
एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में कई सेलेब्स काम के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं,…