नवरात्रि स्पेशल: कुट्टू का डोसा (Navratri Special: Kuttu Ka Dosa)

उपवास के दौरान कुछ डिफरेंट और टेस्टी फूड खाना चाहते हैं, तो कुट्टू का डोसा ट्राई कर सकते हैं. बनाने में आसान और खाने में बेहद लज़ीज़. तो फिर देर किस बात की, चलिए बनाते हैं कुट्टू का डोसा.

Photo Credit: Foodfellas 4 You

सामग्री: फिलिंग के लिए:

  • 4 आलू (उबले और मैश किए हुए)
  • सेंधा नमक और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • देसी घी आवश्यकतानुसार

डोसे के लिए:

  • 4 टेबलस्पून कुट्टू का आटा
  • 1 अरबी (उबली और मैश की हुई)
  • सेंधा नमक लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • आधा टीस्पून अजवायन, 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • सेंकने के लिए घी

विधिः फीलिंग बनाने के लिए:

  • एक पैन में घी गरम करके अदरक का पेस्ट डालकर भून लें. बची हुई सारी सामग्री 3-4 मिनट तक भून लें.

डोसा बनाने के लिए:

  •    एक बाउल में सारी सामग्री और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
  • नॉन स्टिक पैन में घी लगाकर घोल डालें।
  • कुछ देर इसे पकने दें और किनारों पर थोड़ा घी लगाकर पलट लें और दूसरी तरफ से भी सेंक लें.
  • बीच में फीलिंग रखकर डोसे को मोड़ दें.
  • फलाहारी पुदीने या मीठी दही के साथ डोसे को सर्व करें।

और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: साबूदाना डोसा (Navratri Special: Sabudana Dosa)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

RAW MANGO CHUNDA

Add a punch to the hot summer months with this perfect blend of sweet and…

May 4, 2024

चाइनीज कॉर्नर: स्पाइसी शेज़वान राइस (Chinese Corner- Spicy Schezwan Rice)

देसी खाना खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आज कुछ चाइनीज फूड बनाते हैं.…

May 4, 2024

टोमॅटोचं लोणचं (Tomato Lonche)

दक्षिण भारतात टोमॅटोचं लोणचं अतिशय प्रसिद्ध आहे. गोड, आंबट, खारट, तिखट अशा विविध चवींचं मिश्रण…

May 4, 2024

MANGO CHEESE ROLL

Ingredients4 pcs tortilla sheet/chapati, 2 nos. ripe mango, 10 ml honey, 4 slices cheese, 20…

May 3, 2024

लसणीचे लोणचे व आल्याचे लोणचे (Garlic Pickle And Ginger Pickle)

लसणीचे लोणचेसाहित्यः 100 ग्रॅम सोललेली लसूण, 1 वाटी लिंबाचा रस, प्रत्येकी 1 चमचा मोहरीपूड, मेथीपूड,…

May 3, 2024

BAKED CHOCOLATE MANGO TART

IngredientsFor Sweet Paste250 gm flour, 100 gm sugar, 125 gm butter, 1 egg, 2.5 gm…

May 2, 2024
© Merisaheli