नवरात्रि स्पेशल: शाही काजू-मखाना (Navratri Special: Shahi Kaju-Makhana)

व्रत के दिनों में शाही खाने का लुत्फ़ लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें शाही काजू-मखाना. बनाने में आसान और खाने में बेहद लज़ीज़. तो फिर देर किस बात की…

Photo Credit: Fun Food Frolic

सामग्री:

  • आधा कप मखाना, 10-12 काजू (तले हुए)
  • देसी घी आवश्यकतानुसार
  • 3 टमाटर, 2 हरी मिर्च
  • 15-20 भिगोए हुए काजू
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • अदरक का 1 टुकड़ा
  • 1-1 टीस्पून कसूरी मेथी
  • चुटकीभर हींग
  • आधा टीस्पून जीरा
  • 1/4-1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर
  • सेंधा नमक स्वादानुसार

विधिः

  • पैन में 2 टीस्पून घी गरम करके मखानों को तल लें.
  • उसी पैन में और घी डालकर काजू को सुनहरा होने तक तल लें.
  • मिक्सर में टमाटर, हरी मिर्च, भिगोए हुए काजू और अदरक डालकर बारीक पीस लें.
  • पैन में घी गरम करके जीरे और हींग का छौंक लगाएं.
  • पिसा हुआ मसाला पेस्ट और सारे पाउडर मसाले डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
  • 1 कप डालकर ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकाएं. भुने हुए काजू और मखाने डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
  • ग्रेवी के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
  • कुट्टू या सिंघाड़े की पूरी के साथ गरम-गरम सर्व करें.

और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: कुट्टू और सिंघाड़े के आटे की पूरी (Navratri Special: Kuttu Aur Singhare Ke Aate Ki Poori)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कटकी कैरी लोणचे व उकड आंबा (Cutaki Kairi Lonche And Boil Mango)

कटकी कैरी लोणचे साहित्यः 1 किलो कैर्‍या, दीड किलो साखर, 4 चमचे तिखट, 4 चमचे…

April 16, 2024

डिफरेंट फ्लेवर: स्पाइसी आलू-सूजी पूरी (Different Flavour: Spicy Aloo-Suji Poori)

चलिए आज कुछ स्पाइसी और स्पेशल बनाते है, जिसे आप किसी भी समय बनाकर खा…

April 15, 2024

Kalakand

Ingredients700 gm full-cream milk, 5 ml white vinegar, 35 gm sugar, 2 gm almond, 1…

April 15, 2024

कैरीचे लोणचे आणि लोणच्याचा तयार मसाला (Kairiche Lonche And Pickle Masala) 

कैरीचे लोणचे साहित्यः 2 कप कैरीच्या लहान फोडी (3 लहान कैर्‍या), दिड टिस्पून मीठ, अर्धा…

April 15, 2024

कच्च्या कैरीचं पन्हं (Raw Kairi panha)

साहित्य : 2 कैर्‍या, चवीनुसार पिठीसाखर, पाव टीस्पून काळी मिरी पूड, अर्धा टीस्पून मीठ. कृती…

April 13, 2024

स्पायसी ग्वावा आणि जांभळाचे सरबत (Spicy Guava And Jambul Juice)

स्पायसी ग्वावा साहित्यः 1 लिटर पेरूचा रस, (बाजारात उपलब्ध), 1 टेबलस्पून कॅपस्किो सॉस, पाव टिस्पून…

April 12, 2024
© Merisaheli