Categories: FILMEntertainment

26 साल के उम्र के अंतर को दरकिनार कर मिलिंद सोमन-अंकिता कंवर की ग़ज़ब की केमिस्ट्री की गवाही दे रही हैं ये 26 तस्वीरें (Relationship Goals: Milind Soman-Ankita Konwar’s Picture Perfect Chemistry)

मिलिंद सोमन की फिटनेस को देखकर सभी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं पर जब मिलिंद ने अंकिता को पहली बार एक क्लब में डांस करते देखा तो उनका भी यही हाल हुआ था. अंकिता को देखते ही उनके मुंह से निकला था – ओह माय गॉड, यह कौन है. बस फिर क्या था, मिलिंद अंकिता के पास गए, उन्हें अपना फ़ोन नंबर दिया और कहा कि तुम जब चाहो बात कर सकती हो और अगले ही दिन अंकिता ने उन्हें फ़ोन किया और शुरू हो गया दोनों के बीच प्यार का सिलसिला. उनके इस प्यार में उनकी उम्र का अंतर भी आड़े नहीं आया और मिलिंद ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता से शादी रच डाली. मिलिंद की यह दूसरी शादी है, पहली पत्नी से उनका तलाक़ हो चुका था.
अब ये कपल सबका फेवरेट बन चुका है क्योंकि दोनों के बीच की केमिस्ट्री आए दिन तस्वीरों के ज़रिए लोगों के सामने आती है. कभी दोनों साथ में रनिंग करते हैं. कभी मिलिंद अंकिता के बालों में ऑयल मसाज करते दिखते हैं. कभी वो उनके बाल बनाते हैं. कभी अंकिता को अपनी पीठ पर बैठा के पुशअप्स करते हैं. आप भी देखें उनकी ये प्यारी तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: दिशा वकानी से लेकर दिलीप जोशी तक, मिलिए ‘तारक मेहता’ के स्टार कास्ट की रियल फैमिली से (Disha Vakani To Dilip Joshi: Meet Real-Life Families Of The Cast Of ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma’)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli