Close

दिशा वकानी से लेकर दिलीप जोशी तक, मिलिए ‘तारक मेहता’ के स्टार कास्ट की रियल फैमिली से (Disha Vakani To Dilip Joshi: Meet Real-Life Families Of The Cast Of ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma’)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कॉमेडी शो है. ये शो बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को पसंद आता है. वैसे तो यह सीरियल दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की कॉमिक केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका हर किरदार पॉपुलर है. इसके कई कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्हें इस शो ने कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचाया है. 'तारक मेहता...' की ऑनस्क्रीन फैमिलीज को तो ऑडियंस अच्छी तरह जानते हैं, आइए आज हम आपको बताते हैं इनकी रियल फैमिली के बारे में.

दिलीप जोशी- जेठालाल चंपकलाल गडा

Dilip Joshi


जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है. कई फिल्मों में सपोर्टिंग करैक्टर प्ले करने के बाद आखिरकार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी की लाइफ में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से जेठालाल पिछले कई सालों से लोगों को हंसा रहे हैं.

Dilip Joshi
Dilip Joshi

जेठा की शादी को 20 साल से ज्यादा साल हो चुके हैं. उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. वे दो बच्चों (बेटी नियति और बेटा ऋत्विक) के पिता हैं.

दयाबेन- दिशा वकानी

Disha Vakani


दयाबेन का असली नाम दिशा वकानी है. हालांकि पोस्ट डिलीवरी दयाबेन शो से दूर हो गई हैं और पिछले दो सालों से शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पिछले कई सालों से इस शो में अपनी खास डायलॉग डिलीवरी से लोगों को एंटरटेन
करती रही रही हैं. दिशा ने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परीहा से 24 नवंबर 2015 को शादी की थी.

Disha Vakani

शादी की तरह ही उन्होंने प्रेग्नेंसी को भी सबसे छिपाकर रखा. जब वो कई दिनों तक शो से गायब रहीं, तब पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. खैर वो एक प्यारी सी बेटी स्तुति की मां हैं और फिलहाल करियर से ब्रेक लेकर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

तारक मेहता- शैलेश लोढ़ा

Shailesh Lodha


तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने टीवी पर अपने करियर की शुरूआत 'कॉमेडी सर्कस' से की थी. वे कॉमेडी के महामुकाबला में भी शिरकत कर चुके हैं. 'वाह वाह क्या बात है' शो के दौरान उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर आसीत मोदी ने पहली बार देखा था और उनसे इतने प्रभावित हो गए कि तुरंत अपने सीरियल में तारक मेहता का रोल ऑफर कर दिया. और शैलेश असली पहचान भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल से ही मिली.

Shailesh Lodha

शैलेश लोढ़ा ने लेखिका स्वाति लोढ़ा से शादी की है. स्वाति ‘मेनेजमेंट’ गुरु और लेखिका हैं जिनकी किताबों ने कई लोगों के नजरिए को बदल दिया है. इन दोनों की बेटी स्वरा लोढ़ा भी लेखिका हैं.


अमित भट्ट-बाबूजी यानी चंपकलाल गडा


Amit Bhatt
Amit Bhatt

शो में बाबूजी यानी जेठालाल के पिता चंपकलाल गडा का किरदार निभा रहे अमित भट्ट रियल लाइफ में काफी यंग हैं, इनफैक्ट उनकी उम्र उनके ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से भी कम है. उनकी पत्नी का नाम कृति है और वे जुड़वां बेटों देव और दीप के पिता हैं.


मुनमुन दत्ता- बबीता जी

Munmun Dutta

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का किरदार निभा रहीं ऐक्ट्रेस का रियल नाम मुनमुन दत्ता है. शो में जेठालाल का दिल हमेशा उनकी पड़ोसन बबीता अय्यर पर अटका रहता है और जेठालाल की बबिता के प्रति यही दीवानगी दर्शकों को हंसाती है. रियल लाइफ में मुनमुन अब तक सिंगल हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं.


नेहा मेहता- अंजली तारक मेहता

Neha Mehta
Neha Mehta


शो में तारक मेहता की वाइफ अंजली का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का नाम है नेहा मेहता. नेहा एक टिपिकल गुजराती परिवार से हैं और गुजराती लिटरेचर से उन्हें बहुत गहरा लगाव है. 'तारक मेहता...' करने से पहले नेहा गुजराती थिएटर में बहुत एक्टिव थीं, लेकिन उन्हें पॉपुलरिटी मिली 'तारक मेहता...' से. नेहा अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं और एक बेटी के तौर पर आदर्श हैं.

श्याम पाठक- पोपटलाल

Shyam Pathak
Shyam Pathak


शो में क्राइम फाइटर और रिपोर्टर का किरदार निभानेवाले पोपटलाल टीवी पर भले ही अपने लिए हमेशा लड़की ढूंढते हों, पर पोपटलाल रियल लाइफ में शादीशुदा हैं. उन्होंने अपनी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट रश्मि से शादी की है, जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनकी क्लासमेट थीं. दो बेटों और एक बेटी के साथ पोपटलाल की फैमिली लाइफ बेहद ही खुशनुमा है.

मंदार चंदावरकर-आत्माराम तुकाराम भिड़े

Mandar Chandavarkar
Mandar Chandavarkar


गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार चंदावरकर ने यूं तो कई हिंदी और मराठी मिनी सीरीज और नाटकों में एक्टिंग की है, लेकिन उन्हें पॉपुलरिटी मिली 'तारक मेहता....' से. रियल लाइफ में मंदार ने स्नेहल से शादी की है और दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम है पार्थ.

Share this article