दो साल की उम्र में ही सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के बेटे (Son) तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) पूरे देश के चहेते बन गए हैं. जहां उनकी उम्र के दूसरे बच्चे मस्ती करते हैं या सिर्फ खेलना जानते हैं, तैमूर मीडिया बोलना सीख रहे हैं और उनकी तरह कैमरा क्लिक करने की नकल करते हैं. भले ही आम लोगों को यह बात सामान्य लगती हो, लेकिन यह चिंता का विषय है. उनके पैरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान अक्सर इस बारे में बोलते रहते हैं.
तैमूर के घर के आगे मीडियावालों की लाइन लगी रहती है, ताकि उन्हें एक अच्छा का पिक मिल जाए. तैमूर के हर मूव को कैप्चर किया जाता है. हाल में ही तैमूर के पिता सैफ अली खान अरबाज खान के शो पिंच में शामिल हुए. जहां उन्होंने शो के थीम के मुताबिक ट्रोलर्स से जुड़े सवालों का जबाव देते हुए तैमूर और उसे घेरे रहनेवाली मीडिया के बारे में बहुत सी बातें कीं. सैफ ने कहा, ” हम ऐसी जगह और माहौल में रहना पसंद करेंगे, जहां बच्चे को बच्चे की तरह रहने दिया जाए. जहां हमारा बेटा सेलेब्रिटी न बनकर दूसरे बच्चों की तरह पार्क में खेल सके या जो मन चाहे कर सके.” सैफ ने बताया कि तैमूर ने मीडिया बोलना भी शुरू कर दिया है. जब हम उससे पूछते हैं कि मीडिया कहां है तो वह बाहर की ओर इशारा करता है.
सैफ ने आगे कहा कि मेरे सभी बच्चे फिल्म ज्वॉइन करना चाहते हैं, जो मेरे लिए चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि दूसरे च्वॉइस भी होने चाहिए. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी मुझसे कहें कि वे डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. आपको सुनने में लग रहा होगा कि मैं टिपिकल पैरेंटस की तरह बात कर रहा हूं कि यह सच है, वैसे मैं नहीं चाहता कि तैमूर बॉलीवुड में डेब्यू करे या फिलहाल में वो भी नहीं चाहता (हंसते हुए).
सैफ ने इस इंटरव्यू में तैमूर नाम रखे जाने पर हुए विवाद पर भी बात किया. उन्होंने कहा, ” मेरे हिसाब से तैमूर बहुत सुंदर नाम है. इसका अर्थ आयरन होता है और यह सुनने में भी अच्छा लगता है. लोगों ने जब यह नाम सुना तो उन्हें लगा कि ये तुर्किश शासक के नाम पर रखा गया है. लेकिन उस शासक का नाम तिमूर था. मैं यह कहना चाहूंगा कि यह सेम नाम नहीं हैं. अगर आप मुझे कहेंगे कि एक शब्द से कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर लक और फक के बारे में आपका क्या कहना है. दोनों अलग-अलग हैं ना… अरबाज ने सैफ को मैसेज पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था ‘ सैफ एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा और एक रेस्टोरेंट में झगड़ा भी किया, इन्हें एक्टिंग भी नहीं आती फिर भी इन्हें फिल्म मिल जाती है.’ इन सभी सवालों पर सैफ ने जवाब देते हुए कहा ‘पहली बात जो लिखी है कि मैं ठग हूं, वो मैं नहीं हूं, लेकिन बाकी सब बातें सही हैं, लेकिन मुझे लगता है पद्मश्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह सम्मान खरीदना संभंव है, यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए सीनियर लोगों से पूछना होगा.
एक अन्य इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि तैमूर उनसे और करीना से कहीं ज़्यादा मीडिया सैवी है. वो फोटोग्राफर्स को मीडियावाले कहकर पुकारता है. उसे लगता है कि मीडियावाले कोई नाम है.वो मेरा कैमरा लेकर फोटो खींचने की नकल करता है और khichik khichik khichik की आवाज़ निकालता है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…