Entertainment

तैमूर के बॉलीवु़ड डेब्यू पर सैफ ने किया खुलासा, कही दिल की बात (Saif Ali Khan Opens Up About His Son, Taimur Ali Khan’s Big Bollywood Debut)

दो साल की उम्र में ही सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के बेटे (Son) तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) पूरे देश के चहेते बन गए हैं. जहां उनकी उम्र के दूसरे बच्चे मस्ती करते हैं या सिर्फ खेलना जानते हैं, तैमूर मीडिया बोलना सीख रहे हैं और उनकी तरह कैमरा क्लिक करने की नकल करते हैं. भले ही आम लोगों को यह बात सामान्य लगती हो, लेकिन यह चिंता का विषय है. उनके पैरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान अक्सर इस बारे में बोलते रहते हैं.

तैमूर के घर के आगे मीडियावालों की लाइन लगी रहती है, ताकि उन्हें एक अच्छा का पिक मिल जाए. तैमूर के हर मूव को कैप्चर किया जाता है. हाल में ही तैमूर के पिता सैफ अली खान अरबाज खान के शो पिंच में शामिल हुए. जहां उन्होंने शो के थीम के मुताबिक ट्रोलर्स से जुड़े सवालों का जबाव देते हुए तैमूर और उसे घेरे रहनेवाली मीडिया के बारे में बहुत सी बातें कीं. सैफ ने कहा, ” हम ऐसी जगह और माहौल में रहना पसंद करेंगे, जहां बच्चे को बच्चे की तरह रहने दिया जाए. जहां हमारा बेटा सेलेब्रिटी न बनकर दूसरे बच्चों की तरह पार्क में खेल सके या जो मन चाहे कर सके.” सैफ ने बताया कि तैमूर ने मीडिया बोलना भी शुरू कर दिया है. जब हम उससे पूछते हैं कि मीडिया कहां है तो वह बाहर की ओर इशारा करता है.

सैफ ने आगे कहा कि मेरे सभी बच्चे फिल्म ज्वॉइन करना चाहते हैं, जो मेरे लिए चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि दूसरे च्वॉइस भी होने चाहिए. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी मुझसे कहें कि वे डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. आपको सुनने में लग रहा होगा  कि मैं टिपिकल पैरेंटस की तरह बात कर रहा हूं कि यह सच है, वैसे मैं नहीं चाहता कि तैमूर बॉलीवुड में डेब्यू करे या फिलहाल में वो भी नहीं चाहता (हंसते हुए).

सैफ ने इस इंटरव्यू में तैमूर नाम रखे जाने पर हुए विवाद पर भी बात किया. उन्होंने कहा, ” मेरे हिसाब से तैमूर बहुत सुंदर नाम है. इसका अर्थ आयरन होता है और यह सुनने में भी अच्छा लगता है. लोगों ने जब यह नाम सुना तो उन्हें लगा कि ये तुर्किश शासक के नाम पर रखा गया है. लेकिन उस शासक का नाम तिमूर था. मैं यह कहना चाहूंगा कि यह सेम नाम नहीं हैं. अगर आप मुझे कहेंगे कि एक शब्द से कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर लक और फक के बारे में आपका क्या कहना है. दोनों अलग-अलग हैं ना…  अरबाज ने सैफ को मैसेज पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था ‘ सैफ एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा और एक रेस्टोरेंट में झगड़ा भी किया, इन्हें एक्टिंग भी नहीं आती फिर भी इन्हें फिल्म मिल जाती है.’ इन सभी सवालों पर सैफ ने जवाब देते हुए कहा ‘पहली बात जो लिखी है कि मैं ठग हूं, वो मैं नहीं हूं, लेकिन बाकी सब बातें सही हैं, लेकिन मुझे लगता है पद्मश्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह सम्मान खरीदना संभंव है, यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए सीनियर लोगों से पूछना होगा.

 

एक अन्य इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि तैमूर उनसे और करीना से कहीं ज़्यादा मीडिया सैवी है. वो फोटोग्राफर्स को मीडियावाले कहकर पुकारता है. उसे लगता है कि मीडियावाले कोई नाम है.वो मेरा कैमरा लेकर फोटो खींचने की नकल करता है और khichik khichik khichik की आवाज़ निकालता है.

ये भी पढ़ेंः बर्थडे स्पेशलः ऐसी थी बर्थडे गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की लवस्टोरी (HBD Madhuri Dixit: Sanjay Dutt And Madhuri’s Love Story)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli