Categories: FILMEntertainment

OTT पर शाहरुख खान का सलमान खान ने किया इस अंदाज में स्वागत, कि SRK का दिल हो गया बाग-बाग (Salman Khan Welcomes Shahrukh Khan On OTT In Such A Way That SRK’S Heart Is Gone)

इन दिनों खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है, कि बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हाल ही में शाहरुख ने एक वीडियो शेयर कर ये संकेत दिया था कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर आने वाले हैं. अब फैंस की खुशी को कई गुना और ज्यादा बढ़ाते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर रियक्ट किया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल भाईजान ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वीडियो को शेयर करते हुए अपने खास अंदाज में उनका स्वागत किया है, जिससे दोनों सुपरस्टार के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें कि सलमान ने शाहरुख का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “स्वागत नहीं करोगे शाहरुख खान का. सिवाय शाहरुख खान.” सलमान के ये पोस्ट करते हीं दोनों स्टार ट्वीटर पर ट्रेंड करने लग गए.

ये भी पढ़ें : अरुणा ईरानी ने फिल्मों से क्यों बनाई दूरी? क्या परिवार वाले नहीं करने दे रहे काम (Why Did Aruna Irani Distance Herself From Films? Are The Family Members Not Allowing The Work To Be Done)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिलचस्प बात ये रही कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान के इस पोस्ट पर रियक्ट करते हुए लिखा है, “थैंक्यू भाईजान, ये बंधन अभी भी प्यार का बंधन है.” सलमान और शाहरुख के इस सोशल मीडिया पर हुए चर्चा से दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में उनके चाहनेवाले भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच ना जाने किस बात को लेकर झगड़ा रहा है. दोनों एक-दूसरे का नाम तक सुनना पसंद नहीं करते रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव की वजह का पता अब तक किसी को नहीं लग पाया है, लेकिन जब कभी भी दोनों के बीच दोस्ती की खुश्बू आती है, तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा है जमकर वायरल, कही थी ये बात (After The Death Of Siddharth Shukla, His Last Instagram Post Is Becoming Fiercely Viral, Said This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक अवॉर्ड नाइट शो के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि हम दोनों के बीच लड़ाई की असली वजह मेरी शादी है. शाहरुख बार-बार मुझसे शादी के लिए कहते हैं. हालांकि भाईजान ने ये बात मजाक में कही थी. वैसे जल्द हीं सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दरअसल शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में भाईजान का कैमियो है. खबर तो ये भी आ रही है कि ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ में कोई संबंध भी है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान के पास साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म भी है. फिलहाल इस फिल्म का नाम ‘लॉयन’ बताया जा रहा है. वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके पास ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और अन्य प्रोजेक्ट भी है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli